Advertisement
25 तक खुले में शौच से मुक्त होगा जिला
सरकार शौचालय निर्माण के लिए राशि दे रही है, फिर भी लोग नहीं बनवा रहे तो क्या कहा जाये : प्रेमचंद लोहरदगा : स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत जिला स्तरीय समीक्षा बैठक अभिलाषा कक्ष में उपायुक्त विनोद कुमार की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में स्वच्छ भारत मिशन की प्रखंडवार समीक्षा की गयी. मौके पर उपायुक्त […]
सरकार शौचालय निर्माण के लिए राशि दे रही है, फिर भी लोग नहीं बनवा रहे तो क्या कहा जाये : प्रेमचंद
लोहरदगा : स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत जिला स्तरीय समीक्षा बैठक अभिलाषा कक्ष में उपायुक्त विनोद कुमार की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में स्वच्छ भारत मिशन की प्रखंडवार समीक्षा की गयी. मौके पर उपायुक्त श्री कुमार ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन देश एवं राज्य की प्राथमिकता है. इस मिशन का लक्ष्य पाना हर अधिकारी, कर्मचारी और आम नागरिकों का कर्तव्य है.
उन्होंने सभी अधिकारियों को इस मिशन में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने का आह्वान किया.डीसी श्री कुमार ने कहा कि 25 अप्रैल 2017 तक जिला को खुले में शौच से मुक्त करना है. यह तभी संभव है जब हम सब टीम भावना का परिचय दें. प्रत्येक पदाधिकारी को इस कार्य में योगदान करना है. डीसी श्री कुमार ने कहा कि लोहरदगा जिला का 100 प्रतिशत एमआइएस, 90 प्रतिशत फोटो अपलोड होगा, तब ही जिला ओडीएफ होगा. उपायुक्त ने कहा कि शौचालय निर्माण में किसी भी तरह की अनियमितता बरदाश्त नहीं की जायेगी. हरेक व्यक्ति का कर्तव्य है कि वे लोहरदगा जिला को खुले में शौचमुक्त कराने में अपनी भूमिका अदा करें.
विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों में भी शौचालय से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाये. ताकि वहां के बच्चे अपने घरों में जाकर अपने माता पिता को अपने घर में शौचालय निर्माण एवं उसके उपयोग के लिए प्रेरित कर सकें. इस अवसर पर यूनिसेफ के कुमार प्रेमचंद ने कहा कि राज्य का पहला खुले में शौचमुक्त जिला रामगढ़ बन गया है. अब लोहरदगा राज्य का दूसरा जिला बनेगा और ये तभी संभव है जब यहां के सभी लोगों की भागीदारी इसमें होगी. आजादी के इतने वर्षों के बाद भी यदि लोग लोटा लेकर सड़क किनारे, खेतों में शौच के लिए बैठते हैं तो इससे बड़ा दुर्भाग्य कुछ भी नहीं है. सरकार शौचालय निर्माण के लिए 12 हजार रुपये दे रही है.
जिला प्रशासन घर घर जाकर शौचालय का निर्माण करा रहा है. इसके बावजूद भी यदि लोग घरों में शौचालय नहीं बनवाते हैं और उसका उपयोग नहीं करते हैं तो इसे क्या कहा जायेगा. कुमार प्रेमचंद ने कहा कि तमाम अधिकारी अपने कर्तव्य का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक करेंगे तो निश्चित रूप से लोहरदगा जिला झारखंड का दूसरा खुले में शौचमुक्त जिला बन जायेगा और यह आप सभी के लिए बड़ी उपलब्धि होगी. मौके पर अधिकारियों को कई निदेश भी दिये गये और हिदायत भी दी गयी कि शौचालय निर्माण में कतई लापरवाही न बरतें, वरना कारवाई के लिए तैयार रहें.
मौके पर डीडीसी दानियल कंडुलना, एसडीओ राज महेश्वरम, आईटीडीए डायरेक्टर रवींद्र कुमार सिंह, जिला कल्याण पदाधिकारी मधुमती कुमारी, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता रेयाज आलम, जिला शिक्षा अधीक्षक रेणुका तिग्गा, जिला शिक्षा पदाधिकारी उर्मिला कुमारी, पेयजल स्वच्छता विभाग के सहायक अभियंता गोविंद कच्छप, सुनील दत्त, कनीय अभियंता जहींद्र भगत, पंकज पिंगुआ, पंचम राम चौरसिया, सचिंद्र मोहन झा, रोहित उरांव, सुमन राज खलखो, गुंजन कुमार सिंह, संजय कुमार,रविशंकर मंडल, अरविंद कुमार, परवेज आलम, रवींद्र सिंह, उर्वशी कुमारी, सभी प्रखंडों के बीडीओ, सीओ, पंचायत प्रभारी, लोहरदगा ग्राम स्वराज्य संस्थान के कर्मी, नवा बिहान जिला साक्षरता समिति के कर्मी सहित अन्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement