21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेल में करियर की असीम संभावनाएं

टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता टाकू क्रिकेट क्लब को हरा रांची चैंपियन लोहरदगा. कुडू प्रखंड के बारीडीह मैदान में पाकिजा क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में आयोजित टेनिस बाल प्रतियोगिता का फाइनल मैच रांची बनाम टाकू के बीच खेला गया, इसमें रांची की टीम ने टाकू क्रिकेट क्लब को पांच विकेट से पराजित कर दिया. इस प्रतियोगिता […]

टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता
टाकू क्रिकेट क्लब को हरा रांची चैंपियन
लोहरदगा. कुडू प्रखंड के बारीडीह मैदान में पाकिजा क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में आयोजित टेनिस बाल प्रतियोगिता का फाइनल मैच रांची बनाम टाकू के बीच खेला गया, इसमें रांची की टीम ने टाकू क्रिकेट क्लब को पांच विकेट से पराजित कर दिया. इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि के रूप में युवा नेता अभिनव सिद्धार्थ एवं विशिष्ट अतिथियों में जिप उपाध्यक्ष जफर खान, जिला कांग्रेस महासचिव साजिद अहमद, सदरूल अंसारी, बेंजामिन लकड़ा मौजूद थे.
मौके पर अभिवन सिद्धार्थ ने कहा कि खेल के माध्यम से आगे बढ़ा जा सकता है. इसके लिए हमें प्रतिबद्धता के साथ खेल में विशेष ध्यान देना होगा. गांव में इस तरह के आयोजन से खेल के जरिये आपसी मित्रता एवं भाईचारगी का मार्ग प्रशस्त होता है. उन्होंने कहा कि हमारे इलाके में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है, जरूरत है उन्हें निखारने की.
झारखंड के लोग सादगी पसंद और ईमानदार होते हैं. युवा वर्ग के लोग अपनी मेहनत की बदौलत आज पूरे देश में झारखंड का मान बढ़ा रहे हैं. अभावों का रोना रोकर हम जिंदगी को बेहतर नहीं बना सकते हैं. . झारखंड में कण-कण में खेल बसा है. खेल के क्षेत्र में बेहतर कैरियर की संभावना है. उन्होंने खिलाडियों की हौसला आफजाई करते हुए कहा कि जो जीते हैं, वे बेहतर हैं, लेकिन उन्हें भविष्य में और बेहतर करने की जरूरत है और जो दूसरे स्थान पर हैं उन्हें और उत्साह के साथ आगे बढ़ना है, क्योंकि खेल में जीत-हार लगी रहती है. जिप उपाध्यक्ष जफर खान ने कहा कि खेल के माध्यम से रोजगार मिल सकता है
.
मौके पर युनूस अंसारी, फिरोज अंसारी, राजदीप सिंह, जिरगा उरांव, रामदयाल उरांव, महेंद्र साहु, हाफिज इदरीस, चामू भगत, चीकू सिंह, साजिद, तौकीर, मंसूर, रितेश कुमार, इसराईल अंसारी, शमसेर अंसारी, लक्ष्मण भगत, पति उरांव, फिरोज अंसारी, भीम उरांव, मंसूर तौकिर आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें