Advertisement
घर में लगी आग, मशक्कत से पाया गया काबू
लोहरदगा : लोहरदगा शहरी क्षेत्र के अजय उद्यान के सामने सुखदेव मुनी के आवास में गुरुवार की दोपहर ढाई बजे आग लग गयी. आग लगने की सूचना जैसे ही लोगों को मिली, लोग मदद के लिए दौड़ पड़े. इसकी सूचना उपायुक्त कार्यालय के माध्यम से फायर ब्रिगेड कर्मियों को दी गयी. सूचना पाते ही फायर […]
लोहरदगा : लोहरदगा शहरी क्षेत्र के अजय उद्यान के सामने सुखदेव मुनी के आवास में गुरुवार की दोपहर ढाई बजे आग लग गयी. आग लगने की सूचना जैसे ही लोगों को मिली, लोग मदद के लिए दौड़ पड़े. इसकी सूचना उपायुक्त कार्यालय के माध्यम से फायर ब्रिगेड कर्मियों को दी गयी.
सूचना पाते ही फायर ब्रिगेड कर्मी वहां पहुंचे और आग पर काबू पाया. इस अगलगी की घटना में घर के पीछे रखे पुराने टायर सहित अन्य सामान जल गये, इसमें लगभग डेढ़ लाख रुपये की नुकसान की बात कही जा रही है. आग की लपटें इतनी भयानक थी कि दूर से लोगों को नजर आ रही थी. पूरा इलाका धुआं से भर गया था. आग बुझाने लगे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. तमाम लोगों एवं फायर ब्रिगेड कर्मी के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया. घटना की सूचना मिलने के बाद लोहरदगा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले का जायजा लिया. घटना में किसी तरह की जानमाल की नुकसान नहीं हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement