Advertisement
दो इंटक वेल क्यों नहीं बना, जांच होगी : सीएम
लोहरदगा : लोहरदगा शहर एवं जिले में पेयजल की घोर किल्लत एवं जिले के अन्य मुद्दे को लेकर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सह विधायक सुखदेव भगत झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास से उनके आवास रांची में मुलाकात कर इन समस्याओं के निदान के संबंध में विचार विमर्श किये. विधायक ने मुख्यमंत्री को बताया […]
लोहरदगा : लोहरदगा शहर एवं जिले में पेयजल की घोर किल्लत एवं जिले के अन्य मुद्दे को लेकर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सह विधायक सुखदेव भगत झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास से उनके आवास रांची में मुलाकात कर इन समस्याओं के निदान के संबंध में विचार विमर्श किये. विधायक ने मुख्यमंत्री को बताया कि लोहरदगा शहर में अभी पेयजल की घोर किल्लत हो गयी है. कोयल नदी में पानी पूरी तरह सूख गया है. जब आप शहरी विकास मंत्री थे तो उस समय लोहरदगा जलापूर्ति योजना स्वीकृत हुआ था. तीन इंटक वेल का निर्माण होना था लेकिन एक ही इंटक वेल का निर्माण कराया गया और योजना का शुभारंभ करा दिया गया था. अभी नगर में चार दिन में एक बार जलापूर्ति हो रही है. आगे इसमें और भी राशनिंग होगी, जिसके कारण आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.
भविष्य को देखते हुए दो इंटक वेल का निर्माण कराने के साथ साथ शंख एवं कोयल नदी के मुहाना में जल संचयन हेतु बांध का निर्माण कराया जाए. इसके अलावा विधायक ने ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की समस्या, बाईपास सड़क निर्माण, बड़ा तालाब का सुंदरीकरण के साथ अनेक मुद्दों पर विचार विमर्श किये. मुख्यमंत्री ने विधायक की बातों को गंभीरता से सुने और आश्चर्य व्यक्त किया कि वहां एक ही इंटक वेल का निर्माण कराया गया. उन्होंने कहा कि दो इंटक वेल का निर्माण क्यों नहीं हुआ है, इसका सरकार जांच करायेगी. पेयजल के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि सर्वोत्तम व्यवस्था जो होगी, वह सरकार करेगी और मुख्यमंत्री ने इसके लिए उच्चस्तरीय बैठक बुलाने की बात कही. साथ ही अन्य मुद्दों पर सकारात्मक बातचीत हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement