कुड़ू (लोहरदगा) : टेलर की चपेट में आने से दिन के करीब 12 बजे पंडरा पंचायत के पूर्व मुखिया राजेंद्र भगत की मौत हो गयी. यह घटना कुड़ू-चंदवा थाना की सीमा पर बरवाटोली चौक के समीप घटी. आक्रोशित लोगों ने एनएच 75 को दो घंटे तक जाम रखा. वे मृतक के परिजनों को एक लाख रुपये मुआवजा, पत्नी को सरकारी नौकरी तथा बरवाटोली चौक पर स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग कर रहे थे. बीडीओ संतोष, सीओ रविश राज तथा थाना प्रभारी सुधीर घटनास्थल पर पहुंचे. सीओ ने मृतक की पत्नी को विधवा पेंशन देने समेत अन्य सरकारी लाभ दिलाने का आश्वासन दिया. इसके बाद जाम हटा लिया गया. कुड़ू के चेटर गांव निवासी मृत राजेंद्र के पिता धर्मदेव भगत रिटायर्ड दारोगा है़ं उन्होंने कहा कि उनका इकलौता संतान था राजेंद्र. उसके दो बच्चे है़ं
बताया जाता है कि राजेंद्र भगत अपनी पल्सर मोटरसाइकल से कुड़ू से घर लौट रहे थे. इसी बीच कुड़ू के तरफ से रांची जा रहे एक टेलर ने इन्हें अपनी चपेट में ले लिया़ . टेलर को चान्हो थाना ने पकड़ लिया है.