Advertisement
संत रविदास ने समाज को नयी दिशा दी : पवन एक्का
रामकली देवी सरस्वती शिशु मंदिर में भी मनायी गयी जयंती सुंदरी देवी सरस्वती शिशु मंदिर में देशभक्ति गीत प्रस्तुत किये लोहरदगा : रविदास नगर कुंबाटोली में संत शिरोमणी रविदास की जयंती मनायी गयी. समारोह के मुख्य अतिथि नगर परिषद अध्यक्ष पावन एक्का थे. उन्होंने कहा कि संत शिरोमणी रविदास ने समाज को एक नयी दिशा […]
रामकली देवी सरस्वती शिशु मंदिर में भी मनायी गयी जयंती
सुंदरी देवी सरस्वती शिशु मंदिर में देशभक्ति गीत प्रस्तुत किये
लोहरदगा : रविदास नगर कुंबाटोली में संत शिरोमणी रविदास की जयंती मनायी गयी. समारोह के मुख्य अतिथि नगर परिषद अध्यक्ष पावन एक्का थे. उन्होंने कहा कि संत शिरोमणी रविदास ने समाज को एक नयी दिशा दी. हम सबको उनके बताये मार्ग पर चलने की जरूरत है. ऊंच-नीच का भेदभाव छोड़ कर एक स्वस्थ एवं समतामूलक समाज की स्थापना की जानी चाहिए. श्री एक्का ने कहा कि समाज के विकास के लिए आपसी एकता बहुत जरूरी है.
जब तक लोग साक्षर नहीं होंगे, अपने हक एवं अधिकार को नहीं पहचान पायेंगे. उन्होंने कहा कि विकास के लिए सबों को मिल कर काम करना होगा. मौके पर अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किये. इस अवसर पर राजन राम, सुंदर राम, रिंकु राम, नीरज राम, मनोज राम, संतोष राम, विजय राम, पिंटू राम, दुखहरण, सूरज, आनंद, विनोद, राहुल, मुकुल, प्रमोद, मुकेश, मंटू व अमित सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. पूजा-अर्चना भी की गयी. इधर, रामकली देवी सरस्वती शिशु मंदिर पावरगंज में संत रविदास की जयंती मनायी गयी.
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्या सुधा देवी एवं संगीता मित्तल ने संयुक्त रूप से किया. संगीता मित्तल ने कहा कि सभी मनुष्य एक समान है.
जिस प्रकार सूर्य अपना प्रकाश सभी को एक समान देता है, चंद्रमा अपनी रोशनी एक समान देता है, उसी प्रकार मनुष्य में भी समानता का भाव रहना चाहिए. आचार्य सुधांशु कुमार ने कहा कि समाज में जितने भी संत हुए, सभी अपने कर्म से समाज को लाभान्वित किया है. कोई महान नहीं होता, कर्म से महान होता है. हमें संत रविदास की तरह ईश्वर के प्रति सच्ची भक्ति की भावना रखना चाहिए. मौके पर सुजाता देवघरिया, मालती देवघरिया,पुष्पा खलखो, किरण तिर्की, नीलम रजक, डोली कुमारी, जनार्दन सिंह, सूरज साहू व अरुण बैठा सहित अन्य मौजूद थे.
वहीं, सुंदरी देवी सरस्वती शिशु मंदिर में रविदास की जयंती मनायी गयी. सरस्वती वंदना एवं पुष्पार्चन के साथ कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया. मौके पर सुरेश चंद्र पांडेय ने कहा कि समाज को समरस बनाने, छुआछुत काे समाप्त करने में गुरु रविदास की भूमिका अहम रही है.
उनका जीवन हमारे लिये प्रेरणास्त्रोत है. मौके पर छात्र छात्राओं द्वारा देशभक्ति एवं गुरुभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया. इस अवसर पर विद्यालय परिसर में कृमि उन्मूलन दिवस भी मनाया गया. स्वास्थ्य विभाग द्वारा अलबेंडाजोल की गोली सभी बच्चों को खिलायी गयी. मौके पर रीता तिवारी, सुनिता कुमारी, सरिता जायसवाल, राजकुमार दीक्षित, गणेश प्रसाद, अशोक सिंह, कुशवाहा कांत, जगदीश पांडेय, त्रिलोचन साहू, अशोक साहू व प्रमोद कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement