किस्को़ राशन वितरण में टूजी मशीन से हो रही समस्या से अब डीलरों को राहत मिलेगी. वर्षों से फोर जी मशीन की मांग की जा रही थी. इसी कड़ी में किस्को प्रखंड मुख्यालय के सभागार में किस्को और पेशरार के राशन डीलरों को नयी फोर जी ई-पॉस मशीन का वितरण किया गया. वितरण के बाद डीलरों को मशीन संचालन का प्रशिक्षण भी दिया गया. मशीन मिलने पर डीलरों ने खुशी जतायी और कहा कि अब राशन वितरण में आने वाली दिक्कतें दूर होंगी. टूजी मशीन के कारण कई स्थानों पर नेटवर्क समस्या से कार्डधारियों को परेशानी होती थी. कार्यक्रम में किस्को बीडीओ अरुण उरांव, सीओ अजय कुमार, आपूर्ति पदाधिकारी महेश चौहान और उदय महतो मौजूद थे. ट्रेनिंग ट्रेनर सह जिला कोऑर्डिनेटर प्रदीप कुमार ने दी. मौके पर किस्को के 54 और पेशरार के 37 डीलरों को मशीनें दी गयीं तथा पुराने टूजी मशीन वापस ले लिये गये. बीडीओ अरुण उरांव ने बताया कि फोरजी मशीन मिलने से राशन वितरण में सहूलियत होगी. साथ ही डीलरों को निर्देश दिया कि छोटे किसानों को धान अधिप्राप्ति व फसल बीमा के लिए प्रेरित करें. किसान प्रति एकड़ 16 क्विंटल धान दे सकते हैं. डीलर किसानों को लैंपस में धान देने के लिए जागरूक करें. उन्होंने कहा कि रबी फसल बीमा के लिए प्रखंड में 5665 किसान चिह्नित हैं, जिन्हें बीमा कराने के लिए प्रेरित करना आवश्यक है. सीओ अजय कुमार ने बताया कि धान अधिप्राप्ति के लिए निबंधन प्रज्ञा केंद्र व अंचल कार्यालय में कराया जा सकता है. अभी तक 186 किसानों ने ही बीमा कराया है. उन्होंने किसानों से एक रुपये में उपलब्ध बीमा योजना का लाभ लेने की अपील की और बताया कि सरकार लैंपस के माध्यम से उचित मूल्य पर धान की खरीदारी जल्द शुरू करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

