Advertisement
सैकड़ों नये ट्रकों ने परिचालन ठप रखा
नये ट्रकों को चालान देने एवं कांटा कराने की मांग को लेकर पाखर से लोहरदगा तक नहीं ले ट्रक स्थानीय लोगों को पाखर माइंस में प्राथमिकता की मांग प्रबंधन ने नये ट्रकों को चालान नहीं देने एवं कांटा नहीं करने का आदेश दिया है किस्को-लोहरदगा : खर माइंस में चलनेवाले नये ट्रक 16 जून से […]
नये ट्रकों को चालान देने एवं कांटा कराने की मांग को लेकर
पाखर से लोहरदगा तक नहीं ले ट्रक
स्थानीय लोगों को पाखर माइंस में प्राथमिकता की मांग
प्रबंधन ने नये ट्रकों को चालान नहीं देने एवं कांटा नहीं करने का आदेश दिया है
किस्को-लोहरदगा : खर माइंस में चलनेवाले नये ट्रक 16 जून से लोडिंग के बाद खड़े हैं. नये ट्रक वाहनों के मालिकों ने रविवार को चालान व कांटा कराने की मांग को लेकर वाहनों को कांटा मशीन में चढ़ाया, लेकिन ट्रकों का कांटा नहीं हुआ. इससे वहां ट्रकों की भीड़ लग गयी. बताया जाता है कि हिंडालको प्रबंधन ने नये ट्रकों को चालान नहीं देने एवं कांटा नहीं करने का आदेश दिया है.
कर्मचारी प्रबंधन के आदेश को लेकर कांटा नहीं कर रहे हैं. इसके बाद पाखर से लोहरदगा तक ट्रकों का परिचालन ठप हो गया है. प्रबंधन द्वारा नये ट्रकों के कांटा नहीं करने के आदेश को ट्रक मालिकों ने गलत बताते हुए इसका विरोध किया.ऑनरों का कहना है कि जीएम शकील कुजूर ने 29 ट्रकों की सूची पाखर माइंस प्रबंधन को भेजी.
छह नये ट्रकों को टोकन एवं क्वायरी दिये गये हैं. ऑनरों ने कहा कि स्थानीय लोगों को पाखर माइंस में प्राथमिकता मिलनी चाहिए. पाखर से रिचुघुटा चलनेवाले ड्राइवर एवं ऑनरों द्वारा स्वेच्छा से अपनी गाड़ियों को नये ट्रकों के समर्थन में कांटा नहीं करा रहे हैं. इसके कारण कांटा घर एवं आस पास सैकड़ों ट्रक खड़े हैं. ट्रकों के खड़े रहने से बॉक्साइट ढुलाई का परिचालन बंद है. इस क्षेत्र के लोगों को भी ट्रक नहीं चलने से परेशानी हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement