Advertisement
पांच बोरा अमोनियम नाइट्रेट, 83 डेटोनेटर बरामद, पांच लोग गिरफ्तार
लातेहार, गुमला और लोहरदगा में पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है. कुल पांच बोरा अमोनियम नाइट्रेट, 83 डेटोनेटर और 43 जिलेटिन बरामद किये गये हैं. तीनों जगहों से पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. लोहरदगा/गुमला/बालूमाथ : पुलिस ने लोहरदगा के खखपरता मोड़ के पास से तीन बोरा अमोनियम नाइट्रेट (150 किलो) […]
लातेहार, गुमला और लोहरदगा में पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है. कुल पांच बोरा अमोनियम नाइट्रेट, 83 डेटोनेटर और 43 जिलेटिन बरामद किये गये हैं. तीनों जगहों से पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
लोहरदगा/गुमला/बालूमाथ : पुलिस ने लोहरदगा के खखपरता मोड़ के पास से तीन बोरा अमोनियम नाइट्रेट (150 किलो) और 200 पीस डेटोनेटर बरामद किया है. विस्फोटक एक कार (टीएन01भी-0262) की डिक्की में रखे गये थे. पुलिस ने कार में सवार रामपुर निवासी मंसूर अंसारी से विस्फोटकों और कार के कागजात मांगे, पर वह कागजात नहीं दे पाया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को शक है कि कार चोरी की है.
एसपी कार्तिक एस ने बताया : सूचना मिली थी कि लोहरदगा में अवैध विस्फोटक लाया जा रहा है. सूचना के बाद पुलिस ने अभियान चलाया. इस बीच रामपुर की ओर से जा रही एक कार को रोका गया. तलाशी के दौरान इसमें विस्फोटक मिले.
लातेहार : जिलेटिन और डेटोनेटर के साथ दो गिरफ्तार : लातेहार के बालूमाथ थाना पुलिस ने गुरुवार को एनएच-99 पर मकईयाटांड़ बड़की नदी पर बन रहे पुल के पास छापामारी कर 43 जिलेटिन व 43 डेटोनेटर बरामद किया है. नौडीहा के श्रवण प्रसाद और चतरा के पिंटू लाल को गिरफ्तार कर लातेहार जेल भेज दिया है. थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि विस्फोटक इस्तेमाल करने के लिए लाइसेंस होना अनिवार्य है. विस्फोट करने से पूर्व स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी देना जरूरी होता है. लेकिन एनएच-99 पर हो रहे पुल निर्माण के संवेदक पांकी के मुन्ना खान व प्रमोद प्रसाद, कुंदा के गणेश यादव और सेरनदाग के नरेश प्रसाद की ओर से बिना अनुमति या लाइसेंस के विस्फोट कराये जाने की सूचना मिल रही थी. पुलिस ने सभी संवेदक और चतरा के अजय प्रसाद गुप्ता को नामजद अभियुक्त बनाया है.
अजय गुप्ता के ट्रैक्टर पर ड्रील मशीन रख कर उसे से ड्रील कर विस्फोटक का इस्तेमाल किया जा रहा था.
गुमला : दो बोरा अमोनियम नाइट्रेट, 40 डेटोनेटर बरामद : गुमला पुलिस ने गुरुवार को बरिसा आनंदपुर टोंगरी से दो बोरा अमोनियम नाइट्रेट व 40 पीस डेटोनेटर बरामद किया है. विस्फोटक के साथ गुमला प्रखंड के सीसी गांव के सिराज खान व अख्तर खान को गिरफ्तार भी किया है.
दोनों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस को शक है कि विस्फोटक किसी उग्रवादी, नक्सली या अपराधी संगठन तक पहुंचाने की योजना थी. पुलिस को सूचना मिली थी कि बरिसा आनंदपुर टोंगरी के समीप विस्फोटक है. सूचना पर गुमला पुलिस ने तत्काल छापेमारी की. विस्फोटक टोंगरी में छिपा कर रखा गया था. पास में ही सिराज व अख्तर मौजूद थे. पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement