लोहरदगा : राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन डीसी मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में हुई. कार्यक्रम का उदघाटन उपायुक्त ने दीप प्रज्जवलित कर किया. मौके पर पहली बार वोट देनेवाले युवक-युवतियों को डीसी ने वोटर आइडी कार्ड दिया. साथ ही जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. मुख्य कार्यक्रम समाहरणालय के सभा कक्ष में हुआ.
जहां डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने लोगों को शपथ दिलायी और मतदान के लिए प्रेरित किया. उपायुक्त ने कहा कि जब तक लोग अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं करेंगे, तब तक हमारा लोकतंत्र मजबूत नहीं होगा. डीसी ने नये मतदाताओं का स्वागत किया. मौके पर विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने रैली निकाल कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया. लोगों ने मजबूत लोकतंत्र के नारे भी लगाये.
इस मौके पर डीडीसी दानियल कंडुलना, एसडीओ राज महेश्वरम, डीपीओ महेश भगत, एलआरडीसी सीमा सिंह, डबल्यूओ संगीता शरण, डीटीओ राजीव कुमार, डीइओ उर्मिला कुमारी, डीएसइ प्रबला खेस, नजारत उपसमाहर्ता छंदा भट्टाचार्य, रजिस्ट्रार वैभव मनी त्रिपाठी, गव्य विकास पदाधिकारी एके सिन्हा, कार्यपालक पदाधिकारी गंगाराम ठाकुर, सीओ अनुराग तिवारी, शिक्षक किशोर कुमार वर्मा, शैलेंद्र सुमन, सुनील कुमार सिन्हा, बालकिशोर नाथ शाहदेव, पंकज कुमार सहित बड़ी संख्या में लोगमौजूद थे.