Advertisement
मरीजों को नहीं मिलती चिकित्सीय सुविधा
किस्को/लोहरदगा : किस्को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में न तो पानी की मुक्कमल व्यवस्था है और न शौचालय की ही. जिसके कारण मरीजों के साथ डॉक्टरों एवं स्वास्थ्यकर्मियों को भी परेशानी होती है. करोड़ों रुपये की लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तो बना दिया गया है, किंतु रख-रखाव के अभाव में नया भवन भी बर्बाद हो […]
किस्को/लोहरदगा : किस्को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में न तो पानी की मुक्कमल व्यवस्था है और न शौचालय की ही. जिसके कारण मरीजों के साथ डॉक्टरों एवं स्वास्थ्यकर्मियों को भी परेशानी होती है.
करोड़ों रुपये की लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तो बना दिया गया है, किंतु रख-रखाव के अभाव में नया भवन भी बर्बाद हो रहा है. केंद्र के भवन में लगे प्राय: खिड़की का शीशा टूट चुके हैं. भवन की दिवारों का प्लास्टर झड़ने लगा है, जिससे भर्ती मरीजों को डर होता है. यहां जेनेरेटर को बाहर रख दिया गया है. स्वास्थ्यकर्मियों के अभाव में उपकरण कूड़ा की तरह फेंक दिया गया है. मरीजों को स्वास्थ्यकर्मियों की कमी के कारण सदर अस्पताल लोहरदगा रेफर कर दिया जाता है. हालांकि पुरुष एवं महिला डॉक्टर का पद तो पूर्ण है, लेकिन कई पद खाली पड़े हैं.
मैन पावर की कमी से हो रही परेशानी : प्रभारी
प्रभारी डॉ दीनानाथ सिंह का कहना है कि सहायक कर्मियों के अभाव में डॉक्टरों एवं ए ग्रेड नर्सो को भारी परेशानी होती है. ड्रेसर का काम भी उन्हें ही करना पड़ता है. जबकि प्रशिक्षित ड्रेसर होने से मरीजों को काफी सुविधा होती है. अन्य स्टॉफ की कमी के कारण स्वास्थ्य केंद्र को स्वच्छ एवं सही तरीके से रखने में परेशानी हो रही है. गार्ड नहीं रहने के कारण सुरक्षा व्यवस्था प्रभावित हो रहा है.
सहयोगी स्वास्थ्यकर्मियों का पद रिक्त
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किस्को में मुख्य पद तो भरा है, लेकिन अन्य स्वास्थ्यकर्मी जिनका केंद्र में महत्वपूर्ण भूमिका होती है, वैसे पद खाली पड़े हैं. जिसके कारण मरीजों को चिकित्सा सुविधा दे पाने में यह केंद्र विफल साबित हो रहा है.
केंद्र का निरीक्षण किया जायेगा
नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्य रानी देवी का कहना है कि अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव हो जाने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया जायेगा. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चूंकि ग्रामीण इलाके का महत्वपूर्ण केंद्र है. इसे दुरूस्त किया जायेगा. मरीजों की सुविधा को देखते हुए व्यवस्था को सुधारा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement