लोहरदगा : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बैठक बलदेव साहू महाविद्यालय में कलीम मिरदाहा की अध्यक्षता में हुई. इसमें विगत बैठक के कार्यो की समीक्षा की गयी. कलीम मिरदाहा ने कहा कि पूरक परीक्षा में पास छात्रों का महाविद्यालय में नामांकन नहीं हो पाना, शिक्षा विभाग के साथ–साथ छात्र हित को भी शर्मसार करती है.
एक तरफ जहां हमारे प्रभारी प्राचार्य छात्र हित की बात करते नहीं थकते. वहीं पर वार्षिक एवं पूरक परीक्षा में उत्तीर्ण 2500 छात्रों का कला में नामांकन नहीं कर, उन्होंने यह साबित कर दिया कि उन्होंने कभी छात्र हित के बारे में सोचा ही नहीं. परिषद इसकी निंदा करती है.
साथ ही यह चेतावनी देती है कि अगर पूरक परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों के नामांकन पर विचार नहीं किया गया तो परिषद क्रमबद्ध आंदोलन करेगा. परिषद के नगर मंत्री रामाधार पाठक ने कहा कि महाविद्यालय द्वारा नामांकन में मनमानी बरदाश्त नहीं की जायेगी.
उन्होंने कहा कि समस्या का शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जायेगा. मौके पर दानिश, दीपक मेहरा, दिक्षा, दीपिका, इरफान, काजल, नेहा, रंजन, रूबी, रितु, रोहित, विकास, विपुल, तबरेज, विनय, शीतल उरांव, नाजिया आदि मौजूद थे.