20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुशासन खिलाड़ियों के जीवन की पूंजी है : सुखदेव

लोहरदगा : आदिवासी अखड़ा समिति द्वारा आयोजित कार्तिक उरांव फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन समारोह सिठियो के करम मैदान में हुई. जिसमें बालक, बालिका एवं 40 वर्ष के उपर तीन वर्गो के बीच मैच खेला गया. समापन समारोह के मुख्य अतिथि झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सह पूर्व विधायक सुखदेव भगत मौजूद थे. समाराहे में […]

लोहरदगा : आदिवासी अखड़ा समिति द्वारा आयोजित कार्तिक उरांव फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन समारोह सिठियो के करम मैदान में हुई. जिसमें बालक, बालिका एवं 40 वर्ष के उपर तीन वर्गो के बीच मैच खेला गया. समापन समारोह के मुख्य अतिथि झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सह पूर्व विधायक सुखदेव भगत मौजूद थे.

समाराहे में प्रत्येक वर्ग समूह की सहभागिता रही. सुखदेव भगत ने कहा कि आपसी सद्भावना एवं परस्पर सहयोग की भावना के माध्यम से क्षेत्र का सर्वांगीण विकास किया जा सकता है. समर्पण, अनुशासन एवं प्रतिबद्धता खिलाड़ियों के जीवन की पूंजी है. बालक वर्ग के फाईनल मैच में भक्सो की टीम ने पेनाल्टी सूट आउट में हटिया रांची को 4-3 से हरा कर खिताब पर कब्जा जमाया. विजेता टीम को 20 हजार रुपये एवं ट्राफी तथा उपविजेता को 10 हजार रुपये एवं ट्राफी पारितोषिक के रूप में दिया गया.

मैच का संचालन अंतरराष्ट्रीय रेफरी सोमा उरांव ने किया. मौके पर अनुपमा भगत, आलोक दुबे, राजेश ठाकुर, वैभव सिन्हा, सूर्यकांत शुक्ला, फुलदेव उरांव, सहरु राम महली, जोगिंद्र उरांव, बहुरा साहू, नेमचंद्र भगत, रवि साहू, प्रमोद सिंह, सुजीत भगत, शशि प्रकाश साहू, मरियम टोप्पो, रुपा देवी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें