27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा ही अमूल्य धन है : डीएसइ

फोटो- एलडीजीए- 20 लोगों को संबोधित करती डीएसइ.लोहरदगा. राजकीय मध्य विद्यालय मंे सामाजिक अंकेक्षण जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें वीइसी, एसएमसी, एमडीएम संबंधी आय व्यय एवं विद्यालय विकास, मरम्मत, सीआरसी, रोकड़ पंजी, आय, व्यय संबंधी जानकारी उपलब्ध कराया गया. डीएसइ प्रबला खेस ने कहा कि यदि सिर्फ बच्चों को स्कूल भेजना ही अपना […]

फोटो- एलडीजीए- 20 लोगों को संबोधित करती डीएसइ.लोहरदगा. राजकीय मध्य विद्यालय मंे सामाजिक अंकेक्षण जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें वीइसी, एसएमसी, एमडीएम संबंधी आय व्यय एवं विद्यालय विकास, मरम्मत, सीआरसी, रोकड़ पंजी, आय, व्यय संबंधी जानकारी उपलब्ध कराया गया. डीएसइ प्रबला खेस ने कहा कि यदि सिर्फ बच्चों को स्कूल भेजना ही अपना कर्तव्य समझेंगे तो हम और आप बच्चों को विकसित समाज के अनुरूप नहीं ढाल सक ते. बच्चांे को पढ़ने के लिए बैठाना होगा. यदि आप सिर्फ कमाने का ध्यान देंगे तो बच्चों में संस्कार एवं अच्छी शिक्षा नहीं दे पायेंगे, तो यह धन दौलत बेकार हो जायेगा. उन्होंने क हा कि पढ़ाई एवं शिक्षा ही अमूल्य धन है. बीइओ कामेश्वर सिंह ने कहा कि शत-प्रतिशत उपस्थिति कराने के लिए टोली नामक दल का गठन कर उनसे कार्य करायें और जो अच्छा करता है, उसे प्रोत्साहित करें. मौके पर लक्ष्मी टोप्पो, मीना देवी, प्रताप नारायण सिंह, शिवनारायण शर्मा, बासु उरांव, कृष्णा उरांव, नौशब्बा मलका, सतमी देवी, मरियम हेमब्रम, महेंद्र लोहरा, किरण देवी, आरती देवी, अरुण वर्मा, लाली देवी, सुमित्रा देवी, गुरुचरण लोहरा, देवशरण खेरवार सहित बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें