लोहरदगा : विद्यालय चलें चलायें अभियान के तहत डीएसी प्रबला खेस ने पेशरार प्रखंड में अभियान की स्थिति का जायजा लिया. डीएसी के द्वारा नव प्राथमिक विद्यालय अम्बाकोना, उत्क्रमित मध्य विद्यालय केकरांग, उत्क्रमित मध्य विद्यालय जावाखेप, उत्क्रमित मध्य विद्यालय पेशरार कानी टोली में जाकर शिक्षक उपस्थिति, छात्रों की उपस्थिति, पंजिओं का संधारण, अभियान के दौरान हुए नामांकन का जायजा लीं.
विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति कम रहने पर नाराजगी जाहिर करते हुए छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने का निर्देश शिक्षकों को दिया. डीएसी ने क्लास रूम जाकर बच्चों से बात कर शैक्षणिक स्थिति की जानकारी ली. शिक्षा में सुधार कर शिक्षा का दीप प्रत्येक घरों में जलाना है, की बात कही. डीएसी के साथ जीप सदस्य विनोद सिंह खेरवार, बीइओ बालेशर हरिजन, बीपीओ साजिद, बीआरपी अरुण कुमार साहू, सीआरपी सुशील रजक, जावेद अंसारी, सुधीर तिग्गा, धर्मेंद्र सोनी आदि थे.