Advertisement
ऑटो चालक महासंघ की आम बैठक हुई इंस्टीट्य़ूट
ऑटो चालक महासंघ की आम बैठक हुई इंस्टीट्य़ूट लोहरदगा : झारखंड प्रदेश डीजल ऑटो चालक महासंघ की आम बैठक रंथू साहू की अध्यक्षता में समाहरणालय मैदान में हुई. बैठक में जिले के सभी रूटों में चलनेवाले ऑटो चालक उपस्थित हुए. बैठक में ऑटो चालकों ने जिला परिषद एवं नगर पर्षद तथा बाजार ठेकेदारों द्वारा मनमानी […]
ऑटो चालक महासंघ की आम बैठक हुई इंस्टीट्य़ूट
लोहरदगा : झारखंड प्रदेश डीजल ऑटो चालक महासंघ की आम बैठक रंथू साहू की अध्यक्षता में समाहरणालय मैदान में हुई. बैठक में जिले के सभी रूटों में चलनेवाले ऑटो चालक उपस्थित हुए.
बैठक में ऑटो चालकों ने जिला परिषद एवं नगर पर्षद तथा बाजार ठेकेदारों द्वारा मनमानी चुंगी वसूली करने की शिकायत जिला समिति के पदाधिकारियों से की. मनमाने ढंग से वसूली के खिलाफ आंदोलन का दबाव दिया. बैठक में महासंघ के मुख्य संरक्षक मनोरमा एक्का ने कहा कि हम सभी समाज के सेवक हैं. हम सब बेरोजगारी ङोलते हुए स्वावलंबी बनने की राह पर निकले हैं. इसके लिये हमलोग पुस्तैनी जमीन सहित अन्य सामान बेच कर बैंकों से ऋण लेकर किसी प्रकार स्वरोजगार के माध्यम से अपना परिवार चलाने के प्रयास में जुटे हैं.
लेकिन हमारी मजबूरी को न तो नगर पर्षद और न ही जिला परिषद समझ रही है. हमारे साथ टैक्स वसूली के नाम पर अन्याय किया जा रहा है, जिसे हमलोग बर्दाश्त नहीं करेंगे. हम सब मिल कर शोषण के खिलाफ संघर्ष करेंगे. रंथू साहू ने कहा कि प्रशासन द्वारा निर्धारित चुंगी हमलोग देते हैं, लेकिन ठेकेदार प्रशासन के आदेश की भी अवहेलना कर रहे हैं. जबकि हमलोगों को कोई सुविधा प्रशासन के तरफ से नहीं दी जा रही है.
बैठक में तौहिद आलम, प्रमोद जायसवाल, मनोज साहू, राजू साहू, शहदेव पाठक, केदार प्रसाद, तैयब अंसारी, फिरोज खान, शिव प्रसाद महतो, गुडू सिंह, उदय सिंह, गणोश राम, रिजवान अंसारी, जियारत अंसारी, सलीम अंसारी, महेश उरांव, ब्रजेश महतो, महबूब अंसारी, संतोष वर्मा, रवि अग्रवाल, भूषण राम वर्मा, कैलाश ठाकुर, पिंटू जायसवाल, विकास सहित बड़ी संख्या में ऑटो चालक मौजूद थे.
डीसी को जानकारी दी: बैठक के पात ऑटो चालकों का एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री से मिल कर नगर पर्षद एवं जिला परिषद क्षेत्र में ली जानेवाली चुंगी के संबंध में जानकारी देते हुए इस पर पहल करने की मांग की. प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त को बताया कि नगर पर्षद तीन चक्का ऑटो से 15 रुपये, चार चक्का मालवाहक मिनी वैन से 25 रुपये तथा कुडू बस स्टैंड के नाम पर 15 एवं 20 रुपये लिया जाता है. कुडू बाजार के दिन अलग से 20 रुपये लिया जाता है.
भंडरा स्टैंड के नाम भंडरा जिला परिषद द्वारा मालवाहन एवं तीन चक्का आटो से 20 रुपये वसूल की जाती है. भंडरा बाजार के दिन स्टैंड के नाम पर 20 रुपये अलग से लिया जाता है. भंडरा में ही चार चक्का मिनी वैन से खाली या माल लोड रहने पर 20 रुपये वसूल किया जाता है. प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त को बताया कि वे इसी टेंपो से अपना एवं अपने परिवार को जीविकोपाजर्न करते हैं. अत: ठेकेदार की मनमानी पर अंकुश लगाया जाये. प्रतिनिधिमंडल में रंथू साहू, मनोज साहू, तौहिद आलम शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement