फोटो- एलडीजीए-9 भूख हड़ताल पर बैठे नप कर्मी.लोहरदगा. झारखंड लोकल बॉडीज इंपलाइज फेडरेशन के आह्वान पर नगर परिषद के कर्मियों ने तीन सूत्री मांग की प्राप्ति के लिए नगर परिषद परिसर में दो दिवसीय भूख हड़ताल के दूसरे दिन सभी कर्मियों ने प्रदर्शन किया. राकेश कुमार सिंह ने कहा कि सरकार आदिवासी, दलितों पर अत्याचार कर रही है जो गलत है. अशोक कुशवाहा ने बताया कि नप कर्मियों का दो दिवसीय भूख हड़ताल राज्य के तमाम निकायों में चल रहा है. इसके बावजूद भी सरकार चुपचाप है. कर्मियों की तीन सूत्री मांगों में झारख्ंाड सरकार के मंत्री परिषद से निर्णय के स्वीकृति के आलोक में वर्षो से कार्यरत दैनिकभोगी कर्मी को एकमुश्त नियमित करने, स्थापना मद से वेतन भत्ता ग्रेच्युटी पंेशन आदि समेत व्यय की पूर्ण राशि सरकार अपने कोष से देने, छठा वेतन का 70 प्रतिशत सरकार द्वारा स्वीकृत की गयी पूर्ण राशि को अपने कोष से देने आदि मांग की. मौके पर किरण कुमारी उरांव, मंजू देवी, संजय प्रसाद, भारती देवी, सावित्री देवी, गुरुवा करुआ, बंदे उरांव, महादेव उरांव, विफई उरांव, ननका उरांव, पंकज उरांव, गंंदुर टोप्पो, सोमा उरांव, रुस्तम अंसारी, प्रभा देवी, रमेश साहू, रोमनी देवी, कैरी देवी, उमेश कसेरा, ललित उरांव, बैजनाथ करुआ सहित राकेश कुमार सिंह, अशोक कुशवाहा, भारती देवी, सुरेंद्र उरांव, सुरेंद्र भगत, दुखु करुवा, किस्टो गोपाल पटनायक, सावित्री देवी, शशि प्रसाद, गणपति प्रधान, संजय प्रसाद, अल्ताफ हुसैन आदि उपस्थित थे.
दूसरे दिन भी भूख हड़ताल पर रहे नप कर्मी
फोटो- एलडीजीए-9 भूख हड़ताल पर बैठे नप कर्मी.लोहरदगा. झारखंड लोकल बॉडीज इंपलाइज फेडरेशन के आह्वान पर नगर परिषद के कर्मियों ने तीन सूत्री मांग की प्राप्ति के लिए नगर परिषद परिसर में दो दिवसीय भूख हड़ताल के दूसरे दिन सभी कर्मियों ने प्रदर्शन किया. राकेश कुमार सिंह ने कहा कि सरकार आदिवासी, दलितों पर अत्याचार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement