लोहरदगा : नगर भवन में आयकर विभाग द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन उपायुक्त मंजुनाथ भजंत्री ने फीता काट कर किया. कार्यशाला में आयकर दाताओं को टीडीएस, टीसीएस की जानकारी दी गयी. साथ ही बताया कि सरकार किन-किन मद में आयकर लेती है और उसका उपयोग कहां किया जाता है. आयकर की राशि देने का समय व कटौती कर्ता द्वारा प्रमाण पत्र से संबंधित जानकारी भी दी गयी.
बताया गया कि किसी व्यक्ति को अगर आय होती है, तो उस आय पर आयकर का भुगतान या तो अग्रिम कर या स्वयं आकलन कर के रूप में किया जाता है. जबकि कुछ परिस्थिति में भुगतान कर्ता व्यक्ति को उक्त भुगतानों से कर की कटौती करनी होती है. आयकर वेतन भोगियों से, गृह संपत्ति से, कारोबार या व्यवसाय से, पूंजी अभिलाभ से ली जाती है. आयकर कटौती वार्षिक, तिमाही की जाती है. कर का भुगतान ससमय नहीं करने पर जुर्माना व दंड का भी प्रावधान किया गया है.
कार्यशाला में समय से कर की भुगतान की भी बात कही गयी. मौके पर आय विभाग के पदाधिकारी, डीपीओ महेश भगत, गव्य विकास एके सिंह, समाज कल्याण पदाधिकारी संगीता शरण, एसडीओ सौरव कुमार सिन्हा, डीआरडीए डायरेक्टर विनोद चौधरी, कार्यपालक पदाधिकारी ए मिंज, गोपाल उरांव, बीडीओ विजय नाथ मिश्र, संध्या मुंडू, अनुराग तिवारी, पशुपालन पदाधिकारी देवाशीष बोस, डॉ नोरेन मुंडू सहित बैंकों के अधिकारी, विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व निकासी व व्ययन पदाधिकारी मौजूद थे.