24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

:::: सर्वरोग निवारण शिविर का समापन

फोटो-एलडीजीए- 15 योग करते समिति के लोग.लोहरदगा. पतंजलि योग समिति, भारत स्वाभिमान न्यास, युवा भारत, महिला समिति एवं किसान पंचायत के तत्वावधान में नदिया हिंदू उच्च विद्यालय के प्रांगण में आयोजित सात दिवसीय योग शिविर का समापन किया गया. योग शिविर में सातो दिन समिति के योग शिक्षक प्रवीण भारती, जगनंदन पौराणिक एवं संजय मधुर […]

फोटो-एलडीजीए- 15 योग करते समिति के लोग.लोहरदगा. पतंजलि योग समिति, भारत स्वाभिमान न्यास, युवा भारत, महिला समिति एवं किसान पंचायत के तत्वावधान में नदिया हिंदू उच्च विद्यालय के प्रांगण में आयोजित सात दिवसीय योग शिविर का समापन किया गया. योग शिविर में सातो दिन समिति के योग शिक्षक प्रवीण भारती, जगनंदन पौराणिक एवं संजय मधुर द्वारा विभिन्न योगासन, मुद्राओं एवं प्राणायाम का अभ्यास कराया गया. शिविर के अंतिम दिन युवा प्रभारी जगनंदन पौराणिक द्वारा यौगिम जॉगिंग, सूर्य नमस्कार एवं योगासनांे का अभ्यास कराया गया. प्राणायाम का अभ्यास प्रवीण भारती ने कराया. साथ ही औषधि एवं जड़ी बूटी गिलोय, ज्वार का रस, हल्दी, एलोविरा के प्रयोग के विषय में बताया गया. शिविर में ह्रदय रोग, दमा, पेट के रोगी, रक्तचाप से पीडि़त लोगों का अनुभव भी लिया गया जिसमें ह्रदय रोगी प्रेम कुमार को काफी लाभ का अनुभव हुआ. इसी स्थान में दैनिक योग कक्षा स्थापित की गयी. मौके पर कहा गया कि योग प्राणायाम सभी रोगों से बचने का और सभी रोगों को जड़ से समाप्त करने सशक्त और निश्चित परिणाम लाने वाला माध्यम है. आहार, निंद्रा, संयम और श्रम स्वास्थ्य जीवन के सूत्र बताये गये जो जरूरी है. ध्यान लगाने तथा एडवांस योग का भी प्रशिक्षण दिया गया. शिविर में बासुदेव, राजेश कुमार, गुडू शर्मा, विजय ठाकुर, प्रेम कुमार, कन्हाई साहू, विक्रांत कुमार, फुलचंद आईंद आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें