फोटो- एलडीजीए-7 जानकारी देते प्रभारी प्राचार्य.लोहरदगा. इग्नू स्टडी सेंटर बलदेव साहू महाविद्यालय में जुलाई 2014 सत्र में नामांकित छात्रों की अभिप्रेरणा बैठक हुई. कार्यक्रम में अध्यक्ष डॉ अर्जुन देव शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि प्रो लोहरा उरांव एवं प्रो शमीमा खातून को बुके देकर सम्मानित किया गया. मौके पर इग्नू के कोर्डीनेटर प्रो शशि गुप्ता ने शिक्षकों एवं शिक्षार्थियों को इग्नू के क्रियाकलापों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. कार्यक्रम में डॉ अर्जुन देव शर्मा ने सभी को मिल कर इग्नू सेंटर को आगे ले जाने की बात कहते हुए अनुशासन की महत्ता पर विशेष ध्यान देने को कहा. प्रो लोहरा उरांव ने इग्नू के काउंसेलिंग में शिक्षार्थियों को भाग लेने की सलाह देते हुए इग्नू सेंटर के बढ़ते कदम के बारे में बताया. कार्यक्रम को प्रो शमीमा खातून, प्रो शंभु प्रसाद ने भी संबोधित किया. मौके पर प्रो स्नेह कुमार, प्रो वीएन शर्मा, प्रो हरिहर प्रसाद साहू, प्रो कृष्णा प्रसाद, जगजीत कु जूर, प्रभु तिर्की, बुद्धिमान उरांव, सुकरा उरांव आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन डॉ कल्याण कुमार सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन सुरेश प्रसाद ने किया.
BREAKING NEWS
:3:::: इग्नू के छात्रों की अभिप्रेरणा बैठक
फोटो- एलडीजीए-7 जानकारी देते प्रभारी प्राचार्य.लोहरदगा. इग्नू स्टडी सेंटर बलदेव साहू महाविद्यालय में जुलाई 2014 सत्र में नामांकित छात्रों की अभिप्रेरणा बैठक हुई. कार्यक्रम में अध्यक्ष डॉ अर्जुन देव शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि प्रो लोहरा उरांव एवं प्रो शमीमा खातून को बुके देकर सम्मानित किया गया. मौके पर इग्नू के कोर्डीनेटर प्रो शशि गुप्ता ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement