Advertisement
3.39 करोड़ की योजनाएं स्वीकृत
लोहरदगा : अभिलाषा कक्ष में जिप अध्यक्ष जयवंती भगत की अध्यक्षता में जिला परिषद की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में गत बैठक की संपुष्टि की गयी. 13वें वित्त आयोग की राशि से 3 करोड़ 39 लाख रुपये की योजनाओं को प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी. बैठक में कहा गया कि यह राशि ग्रामीण जलापूर्ति योजना एवं […]
लोहरदगा : अभिलाषा कक्ष में जिप अध्यक्ष जयवंती भगत की अध्यक्षता में जिला परिषद की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में गत बैठक की संपुष्टि की गयी. 13वें वित्त आयोग की राशि से 3 करोड़ 39 लाख रुपये की योजनाओं को प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी. बैठक में कहा गया कि यह राशि ग्रामीण जलापूर्ति योजना एवं जिले के विभिन्न पंचायत भवनों के निर्माण में खर्च की जायेगी.
बैठक में निर्माण कार्य को अधूरा रखनेवाले जेइ जयवंत मिंज तथा सदस्य सचिव लैंपस पर तीन जनवरी 2015 तक सर्टिफिकेट केस करने का निर्देश दिया गया. साथ ही दो योजनाओं का रिवाइज स्टीमीट के लिए 16 लाख रुपये की स्वीकृति दी गयी. बैठक में फतेहपुर एवं नवाडीह आंगनबाड़ी केंद्र को पूरा कराने का निर्देश दिया गया. साथ ही चमडू आंगनबाड़ी केंद्र के अभिकर्ता जनसेवक नजीर अहमद को 15 जनवरी तक आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया. यदि 15 जनवरी तक निर्माण कार्य पूरा नहीं कराया तो 16 जनवरी को निलंबित कर दिया जायेगा.
बैठक में विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता गोपाल वर्णवाल से पतरातु पावरग्रिड की मरम्मत के संबंध में पूछने पर आठ दिनों के अंदर मरम्मत कराने की बात कही गयी. बैठक में निर्देश दिया गया कि पतरातू पावरग्रिड को अविलंब मरम्मत करायें अन्यथा कार्रवाई की जायेगी. बैठक में एसडीओ सौरव कुमार सिन्हा को निर्देश दिया गया कि जिले में जितने भी जन वितरण प्रणाली के गोदामों में तराजू लगा है, उसे हटा कर इलेक्ट्रॉनिक तराजू लगवायें तथा उपभोक्ताओं को खाद्यान्न आपूर्ति करायें.
बैठक में सदर अस्पताल में एंटी रैबिज दवा की जानकारी ली गयी तथा 50 हजार रुपये देने की बात कही गयी. बैठक में बिजली विभाग की समीक्षा क रते हुए जिप उपाध्यक्ष मनीर उरांव ने कहा कि जिले के कई स्थानों में कहीं छह महीना से तो कहीं एक महीना से ट्रांसफारमर जला पड़ा है. सूत्रों से पता चला है कि छह महीना पहले जला ट्रांसफारमर बदली नहीं किया गया, जबकि एक महीना पहले जले ट्रांसफारमर को पैसे के खेल के कारण बदल दिया गया. कार्यपालक अभियंता बिजली विभाग को निर्देश दिया गया कि जनहित में कार्य करें. पैसे की खेल की सूचना नहीं मिलनी चाहिए. बैठक में पीडब्ल्यूडी सड़क विभाग द्वारा बगडू पेशरार, शंख चतरा, रिचुघुटा पथ की निर्माण की जानकारी ली गयी.
साथ ही बगडू पेशरा एवं शंख चतरा सड़क की निविदा निकालने का निर्देश संबंधित कार्यपालक अभियंता को दिया गया. साथ ही रिचुघुटा पथ को गुणवत्ता पूर्ण ससमय पूरा कराने का निर्देश दिया गया. मौके पर जिला जिप उपाध्यक्ष मनीर उरांव, डीडीसी छवि रंजन, डीपीओ महेश भगत, एसडीओ सौरव कुमार सिन्हा, जिप सदस्य शामिल उरांव, पूनम मिंज, विनोद सिंह, शबनम प्रवीण, कलावती देवी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement