चेहल्लुम मेला में शस्त्र प्रतियोगिता का आयोजन एलडीजीए- 22, करतब दिखाते युवक.किस्को/लोहरदगा. प्रखंड क्षेत्र के ग्राम होन्दगा मेला टांड़ में चेहल्लुम मेला शस्त्र प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें लोहरदगा, रांची एवं गुमला जिले के 32 टीमों ने अपने खेल का प्रदर्शन किया. मुख्य अतिथि परहेपाट पंचायत की मुखिया सुखमनी लकड़ा ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता से आपसी भाइचारगी का संदेश बढ़ता है. खेल को खेल भावना से खेलने से मजबूती मिलती है. विशिष्ट अतिथि खरकी पंचायत मुखिया चांदमनी उरांव ने कहा कि मेला हम सबको अच्छे रास्ते पर ले जाती है. प्रतियोगिता काबिलेतारीफ है. इससे हर समाज के लोग प्रेरणा लें और बेहतर समाज का निर्माण करें. प्रतियोगिता को सफल बनाने में हुसैन अंसारी, मेराज अंसारी, फैजूल रशीद, तौफिक अहमद, कौशर हुसैन, अब्बास अंसारी, कुदुश अंसारी, कलाम अंसारी, सईद अंसारी आदि का सराहनीय योगदान रहा. मौके पर इसहाक अंसारी, धनेश्वर उरांव, जाबिर अंसारी, देवनाथ उरांव, गोपाल भगत, लाल सुनिल नाथ शाहदेव, लाल सुधीर नाथ शाहदेव, रुस्तम अंसारी, खुर्शीद अंसारी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे. प्रतियोगिता में विजेता टीमों को अतिथियों ने पुरस्कृत किया.
BREAKING NEWS
:3::::: युवकों ने दिखाये करतब
चेहल्लुम मेला में शस्त्र प्रतियोगिता का आयोजन एलडीजीए- 22, करतब दिखाते युवक.किस्को/लोहरदगा. प्रखंड क्षेत्र के ग्राम होन्दगा मेला टांड़ में चेहल्लुम मेला शस्त्र प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें लोहरदगा, रांची एवं गुमला जिले के 32 टीमों ने अपने खेल का प्रदर्शन किया. मुख्य अतिथि परहेपाट पंचायत की मुखिया सुखमनी लकड़ा ने कहा कि इस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement