34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

विभिन्न राज्यों से लोहरदगा पहुंचे 221 मजदूर, मेडिकल स्क्रीनिंग के बाद प्रशासन ने भेजा घर

सरकार एवं जिला प्रशासन की मदद से मंगलवार की सुबह से दोपहर तक केरल, नागौर (राजस्थान) और टिटलागढ़ ओड़ीसा, छत्तीसगढ़ आदि जगहों से 221 मजदूर अपने घर लोहरदगा पहुंचे. बी एस कॉलेज स्टेडियम, कुडू, भंडरा में बनाये गये सहायता और स्क्रीनिंग केंद्र में मौजूद जिला प्रशासन के पदाधिकारियों ने मजदूरों का स्वागत किया.

लोहरदगा : सरकार एवं जिला प्रशासन की मदद से मंगलवार की सुबह से दोपहर तक केरल, नागौर (राजस्थान) और टिटलागढ़ ओड़ीसा, छत्तीसगढ़ आदि जगहों से 221 मजदूर अपने घर लोहरदगा पहुंचे. बी एस कॉलेज स्टेडियम, कुडू, भंडरा में बनाये गये सहायता और स्क्रीनिंग केंद्र में मौजूद जिला प्रशासन के पदाधिकारियों ने मजदूरों का स्वागत किया.

Also Read: Coronavirus Jharkhand Live Updates: हिंदपीढ़ी से 4 नये कोरोना पॉजिटिव मिले, झारखंड में संक्रमितों की संख्या 119 हुई

केरल से 152 मजदूर धनबाद एवं जसीडीह के रास्ते, 5 मजदूर, नागौर (राजस्थान) से, 17 मजदूर बरकाकाना के रास्ते तथा रांची हटिया के रास्ते से 10 मजदूर, टिटलागढ़ ओड़िसा एवं छत्तीसगढ़ से बस द्वारा 37 मजदूरों को लोहरदगा लाया गया. उपायुक्त के निर्देश पर जिला प्रशासन के द्वारा क्रमशः धनबाद, बरकाकाना तथा हटिया स्टेशन, टिटलागढ़ पर बसों को भेजकर मजदूरों को लोहरदगा लाया गया.

मजदूरों के वापस आने के बाद मजदूरों की बी एस कॉलेज स्टेडियम, कुडू तथा भंडरा में बनाये गये सहायता एवं स्क्रीनिंग केंद्रों में मेडिकल टीम द्वारा स्क्रीनिंग की गयी. इस दौरान मेडिकल टीम के द्वारा इंफ्रारेड थर्मामीटर गन के माध्यम से मजदूरों के बॉडी का तापमान मापा गया. साथ ही साथ खांसी, बुखार जैसे लक्षण की भी स्क्रीनिंग की गयी.

मजदूरों के हाथ में लगाया गया होम क्वारेंटाइन का मुहर 

जांच के बाद ठीक पाये जाने पर मजदूरों के हाथों में होम क्वरोंटाइन का मुहर लगाकर उन्हें होम क्वरोंटाइन में भेजा दिया गया. होम क्वॉरेंटाइन में मजदूरों को 14 दिनों तक रहने का निर्देश दिया गया है. कॉलेज में बनाये गये सहायता केंद्र में दूसरे राज्यों से आ रहे प्रवासी मजदूरों के लिए अल्पाहार, पानी एवं राशन की व्यवस्था की गयी है. सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन हो इसके लिए सभी काउंटरों के आगे सामान दूरी पर सर्किल बनाया गया था.

Also Read: Lockdown : आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम में फंसे झारखंड के 700 मजदूर, सरकार से लगायी घर वापसी की गुहार

मंगलवार सुबह से दोपहर तक लोहरदगा पहुंचे 221प्रवासी मजदूरों में सदर प्रखंड लोहरदगा के 40, भंडरा के 46,  कैरो के 25, किस्को के 24, पेशरार के 3, कुडू के 64 और सेन्हा के 19 मजदूर शामिल हैं. भंडरा, कुडू एवं बी एस कॉलेज के बनाये गये काउंटर पर मेडिकल टीम द्वारा मजदूरों से आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कराया गया. मेडिकल टीम लोहरदगा में कमल कांत मौर्य, विकास कुमार महतो, आलोक कुमार, मनीष कुमार, प्रभाकर पाठक, अनुज कुमार सिन्हा, नितिन कुमार गुप्ता, सीताराम खेरवार सभी एमपीडब्ल्यू शामिल थे.

सभी मजदूरों को उनके प्रखंडों में जिला प्रशासन के द्वारा पहुंचाया गया. जिले के पदाधिकारियों में अपार समाहर्ता अंजनी मिश्र, कार्यपालक पदाधिकारी देवेंद्र कुमार, बीडीओ लोहरदगा राजेश डुंगडुंग, सीओ भंडरा महेंद्र कुमार, अवर निबंधक मनोजित प्रसाद, नारायण राम, सीओ कुडू कमलेश उरांव सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें