18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शादी के बंधन में बंधे प्रेमी युगल

एलडीजीए-3 भंडरा(लोहरदगा). आदिवासी युवक युवती की शादी भंडरा थाना परिसर में स्थित मंदिर में हुई. दोनों के बीच पांच वर्षों से प्रेम संबंध था. युवक चरवा उरांव (भंडरा) व युवती रजनी कुमारी (नौडिहा) की रहने वाली है. युवक चरवा उरांव शादी करने की बात क ो हमेशा ही टालता जा रहा था. रजनी द्वारा इसकी […]

एलडीजीए-3 भंडरा(लोहरदगा). आदिवासी युवक युवती की शादी भंडरा थाना परिसर में स्थित मंदिर में हुई. दोनों के बीच पांच वर्षों से प्रेम संबंध था. युवक चरवा उरांव (भंडरा) व युवती रजनी कुमारी (नौडिहा) की रहने वाली है. युवक चरवा उरांव शादी करने की बात क ो हमेशा ही टालता जा रहा था. रजनी द्वारा इसकी शिकायत मुखिया रंथू उरांव व भंडरा थाना में की थी. मुखिया युवक चरवा व उसके पिता देवठनिया उरांव , युवती रजनी व उसके पिता श्याम उरांव सहित अन्य परिजनों के साथ भंडरा थाना पहुंचे. दोनों की रजामंदी से थाना परिसर स्थित मंदिर में दीपक पंडा द्वारा चरवा व रजनी की शादी करवायी गयी. मौके पर दोनों के परिजन उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें