फोटो- एलडीजीए- 6 खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त करते अतिथि.लोहरदगा. प्रतिभा केंद्र लोहरदगा के तत्वावधान में स्व राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर तीन दिवसीय राजीव गांधी सदभावना फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन इरगांव हाई स्कूल के मैदान में किया गया. जिसका उदघाटन मैच हेसल कारी टोली बनाम ख्वास खिजरी के बीच खेला गया. जिसमें हेसल कारी टोली 2-0 से विजयी रहा. मैच शुभारंभ से पूर्व अतिथियों ने खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त किया. इस टूर्नामेंट में 48 टीमों ने भाग लिया है. इस अवसर पर आलोक कुमार साहू ने कहा कि वर्तमान युग में खेल हमारे लिए काफी महत्व रखता है. खेल को हम लक्ष्य बना कर चलें तो मंजिल निश्चित मिलेगी. हमारे क्षेत्र में प्रतिभा की कमी नहीं है. हमें उसे सामने लाकर सहयोग करना है. इस टूर्नामेंट में 60 खिलाडि़यों का चयन किया जायेगा. जिसे सितंबर माह में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखदेव भगत के सौजन्य से उन्हें बूट देकर प्रशिक्षण दिया जायेगा. कार्यक्रम में फुलदेव उरांव, एस सुजाउदीन राजा, पन्ने राम लोहार, किशोर उरांव, कार्तिक उरांव, राजेंद्र उरांव, विनोद लकड़ा, प्रदीप उरांव, राजमोहन उरांव, सचिन उरांव, लक्ष्ुा उरांव, विरेंद्र यादव, रफीक अंसारी, चंद्रकिशोर उरांव, पंचम उरांव सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
ओके ::3::: हेसल कारी टोली 2-0 से विजयी
फोटो- एलडीजीए- 6 खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त करते अतिथि.लोहरदगा. प्रतिभा केंद्र लोहरदगा के तत्वावधान में स्व राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर तीन दिवसीय राजीव गांधी सदभावना फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन इरगांव हाई स्कूल के मैदान में किया गया. जिसका उदघाटन मैच हेसल कारी टोली बनाम ख्वास खिजरी के बीच खेला गया. जिसमें हेसल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement