लोहरदगा : अखिल भारतीय सांस्कृतिक विकास महासंघ झारखंड प्रदेश की बैठक लोहरदगा ब्लॉक मोड़ के समीप हुई. मौके पर फिल्म लेखक व निदेशक सह महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष तपन कुमार घोष ने कहा कि देश व क्षेत्र की मूल सांस्कृतिक पहचान को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से वर्ष 1995 में राष्ट्रवादी विचारधारा पर आधारित अखिल भारतीय सांस्कृतिक विकास महासंघ का गठन किया गया था.
Advertisement
अखिल भारतीय सांस्कृतिक विकास महासंघ की बैठक संपन्न
लोहरदगा : अखिल भारतीय सांस्कृतिक विकास महासंघ झारखंड प्रदेश की बैठक लोहरदगा ब्लॉक मोड़ के समीप हुई. मौके पर फिल्म लेखक व निदेशक सह महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष तपन कुमार घोष ने कहा कि देश व क्षेत्र की मूल सांस्कृतिक पहचान को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से वर्ष 1995 में राष्ट्रवादी विचारधारा पर आधारित अखिल […]
महासंघ जाति, धर्म, भाषा, क्षेत्रवाद से ऊपर उठकर भारतीय संस्कृति की रक्षा करते आ रही है. महासंघ के 25 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में अप्रैल माह में खूंटी स्थित कचहरी मैदान में झारखंड सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. जिसमे पूरे राज्य की सांस्कृतिक प्रतिभाएं भाग लेंगे. कार्यक्रम में नृत्य, गीत, चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जायेगा. इस अवसर पर कला, संस्कृति, साहित्य, खेल, सामाजिक एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में 15 वर्ष तक उल्लेखनीय योगदान देनेवाले प्रतिभाओं को बिरसा मुंडा ज्योति सम्मान से सम्मानित किया जायेगा.
इसके अलावा हिंदी एवं क्षेत्रीय भाषा के फिल्मों में विशेष योगदान के लिए चयनित फिल्मकारों को झारखंड फिल्म आर्ट अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा. बैठक में लोहरदगा में भी महासंघ के जिला शाखा गठन करने का निर्णय लिया गया. मौके पर संजय नाग मुंडा, त्रिपुरारी साहू, प्रदीप साहू, नसीम अंसारी, नीलिमा कुजूर, दिनेश साहू, हातिम अंसारी, लालजीत साहू, प्रमोद बाखला, सोनिया मिंज आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement