लोहरदगा : कैरो में पशुचिकित्सा केंद्र का निर्माण 2018-19 में 18 लाख रुपये की लागत से कराया गया है. भवन छह माह पूर्व बनकर तैयार भी है. बावजूद इसके नये भवन में पशु चिकित्सा केंद्र का संचालन न कर प्रखंड परिसर में स्थित कर्मचारियों के लिए रहनेवाले भवन में चलाया जा रहा है. जिससे किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जानकारी के अनुसार भवन का हस्तांतरण विभाग को नहीं किया जा सका है.
सूत्र बताते हैं कि भवन तो बनकर तैयार है, लेकिन भवन में बनाया गया शौचालय एवं शौचालय की टंकी सरकारी जमीन में न बना कर निजी जमीन में बना दिया गया है. भवन हस्तांतरित करने में यह भी एक समस्या है. इस संबंध में पूछे जाने पर भ्रमण पशु चिकित्सा पदाधिकारी विजय भारती ने बताया कि भवन निर्माण पूर्ण हो चुका है.
परंतु भवन के बाथरूम की टंकी सरकारी जमीन में नही बनी, बल्कि रैयती जमीन पर भवन का टंकी बना है. इसकी जानकारी तब हुई, जब भवन को हस्तांतरित करने की बात आयी. तब अंचलाधिकारी को भवन की जमीन नापी कराने का आग्रह किया, तभी पता चला कि भवन की जमीन पर टंकी नहीं बना हुआ है , बल्कि टंकी रैयती जमीन पर बना है. यही कारण है कि आज तक भवन हस्तांतरित नहीं हुआ है.