भंडरा : भंडरा थाना क्षेत्र के चट्टी आमलिया गांव निवासी कंदरा सिंह का 12 वर्षीय पुत्र कृष्णा कुमार भटक गया था. वह देर शाम चट्टी में घूम रहा था.
जय श्रीराम समिति के लोगों ने पूछा तो बच्चा अपना घर आमलिया पिता का नाम कंदरा सिंह बताया. तब जय श्रीराम समिति चट्टी आमलिया गांव से फोन के माध्यम से जानकारी दी. चट्टी जय श्रीराम समिति के पदाधिकारीयों ने बच्चे को घरवाले को सौंप दिया. मौके पर रामदीप, गौतम, पहलवान, रामजी गुप्ता, मिलेश आदि मौजूद थे.