लोहरदगा : मुस्लिम नौजवान कमेटी के सदस्य अबू सहमु अंसारी उर्फ सोनू ने खून देकर मरीज की मदद की. तिगरा गांव निवासी केदारनाथ की पत्नी तारामुनी को इलाज के क्रम में डॉक्टर ने खून की कमी बतायी. रविल खान की पहल पर कमेटी के सदस्य सोनू ने एक यूनिट खून देकर मरीज की मदद की.
मौके पर अरमान खान, शाहिद अंसारी, जाहिद आलम, गुलाम जिलानी, सैयद सुड्डू, शम्मी खान, फिरोज आलम, अबरार अफजल, टुन्नू खान, बबन भाई, इम्तियाज अंसारी, छोटू अंसारी, नूर अंसारी, साबिर अंसारी, मोनू अंसारी, अशफाक कुरैशी, तैयब खान, अमन खान, शोएब खान सहित अन्य लोग उपस्थित थे.