17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश और ओलावृष्टि के बीच िनकाली गयी सरहुल की शोभायात्रा, जमकर थिरके लोग

कुड़ू(लोहरदगा) : प्राकृतिक पर्व सरहुल के मौके पर सोमवार को राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा , आदिवासी छात्र संघ समेत अन्य आदिवासी संगठनों द्वारा सरहुल शोभायात्रा निकाली गयी. भारी बारिश तथा ओलावृष्टि के बीच दोपहर में शुरू हुई शोभायात्रा शहरी क्षेत्र में भ्रमण के बाद बस स्टैंड पहुंच सभा मे तब्दील हो गयी. बस स्टैंड […]

कुड़ू(लोहरदगा) : प्राकृतिक पर्व सरहुल के मौके पर सोमवार को राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा , आदिवासी छात्र संघ समेत अन्य आदिवासी संगठनों द्वारा सरहुल शोभायात्रा निकाली गयी. भारी बारिश तथा ओलावृष्टि के बीच दोपहर में शुरू हुई शोभायात्रा शहरी क्षेत्र में भ्रमण के बाद बस स्टैंड पहुंच सभा मे तब्दील हो गयी. बस स्टैंड में प्रखंड के विभिन्न गांवों से पहुंचे आदिवासी खोड़ा ने पारंपरिक नृत्य से समा बांध दिया. बताया जाता है कि सुबह 11 बजे से पड़हा भवन में पहान तथा पुजारों द्वारा प्राकृतिक पर्व सरहुल के मौके पर सरई फूल की पूजा की गयी.

इसके बाद सरहुल शोभायात्रा दोपहर एक बजे पड़हा भवन से शुरू हुई . जैसे ही शोभायात्रा थाना चौक पहुंची, तेज मूसलाधार बारिश तथा ओलावृष्टि शुरू हो गयी. बारिश के बावजूद शोभायात्रा में शामिल आदिवासी खोड़ा के उत्साह में कमी नहीं आयी. शोभायात्रा बस स्टैंड होते हुए बाईपास सड़क के बाद ब्लॉक मोड़ पहुंची. ब्लॉक मोड़ के बाद वापस बस स्टैंड पहुंची .
सभा को संबोधित करते हुए आदिवासी नेताओं ने कहा कि आदिवासी प्रकृतिक के पुजारी तथा उपासक है . सरहुल का त्योहार कई संदेश देता है . फसल, बरसात बेहतर हो, इसके लिए प्रकृति की पूजा की जाती है. सरहुल शोभायात्रा में प्रखंड के जिदो , ननतिलो , कोलसिमरी , लावागांई , दोबा , कोकर , पुरनाडीह , उड़ुमुड़ू , नावाटोली , जामड़ी , जिंगी , बड़की चांपी , कड़ाक , राजरोम , ककरगढ़ समेत अन्य गांव के आदिवासी खोड़ा शामिल हुए. सरहुल शोभायात्रा को सफल बनाने में केंद्रीय सरहुल पूजा समिति के अध्यक्ष सुखराम भगत, अवधेश उरांव, जतरू उरांव, अनिल उरांव, रामनरेश कुमार, जीतू लोहरा, सुनील उरांव, राजकिशोर उरांव, दुबराज उरांव, मुनिया उरांव, रायमुनी उरांव, झालो उरांव, रजनी उरांव, सरस्वती उरांव, रविशंकर उरांव, एतवा उरांव, बंधना उरांव, संजय उरांव, राजू उरांव, अनिल उरांव, विजय उरांव समेत अन्य का मुख्य योगदान रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें