22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक वोट से बदल सकती है तस्वीर

लोहरदगा : प्रभात खबर की मुहिम वोट करें देश गढ़ें के तहत जागरूकता अभियान भंडरा प्रखंड मुख्यालय में चलाया गया. प्रभात खबर के इस अभियान में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. वक्ताओं ने बताया कि चुनाव में पहली बार वीवीपैट मशीन के इस्तेमाल किया जा रहा है. इसको लेकर कई जानकारी दी गयी. विद्यार्थियों […]

लोहरदगा : प्रभात खबर की मुहिम वोट करें देश गढ़ें के तहत जागरूकता अभियान भंडरा प्रखंड मुख्यालय में चलाया गया. प्रभात खबर के इस अभियान में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. वक्ताओं ने बताया कि चुनाव में पहली बार वीवीपैट मशीन के इस्तेमाल किया जा रहा है. इसको लेकर कई जानकारी दी गयी. विद्यार्थियों को वोट के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि आपके एक वोट से तस्वीर बदल सकती है.

लोकतंत्र की मजबूती के लिए आपको वोट देना है. अपने आस पास के लोगो को भी प्रेरित करें. बाकी काम छोड़ दो, पहले जाकर वोट दो की तर्ज पर काम करना है. वोट हमारा अधिकार है और इससे हम अपने जनप्रतिनिधि को चुनते हैं. वोट देना गर्व की बात है. आप 11 तरह के पहचान पत्र में से किसी एक को दिखाकर वोट डाल सकते हैं. प्रजातंत्र में वोट देना जरूरी है और हमें जो मतदान का अधिकार मिला है उसका उपयोग निश्चित रूप से करना चाहिए. हम सही व्यक्ति को वोट देंगे तभी तो सही लोग चुनकर आयेंगे और हमारा देश आगे बढ़ेगा. प्रजातंत्र के इस महापर्व में सबको हिस्सा लेना हैं.
मौके पर जय उरांव कोचिंग सेंटर के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने कहा कि किसी तरह का प्रलोभन में नहीं आयेंगे, निष्पक्ष मतदान कर देश हित में मजबूत सरकार बनायेंगे. मतदाताओं को जागरूक करेंगे, भारत में लोकतंत्र को और भी मजबूत करेंगे. मतदाता जागरूकता कार्यक्रम की सराहना करते हुए शिक्षक विजय उरांव ने कहा कि प्रभात खबर सचमुच में अखबार के साथ साथ एक जन आंदोलन है. पत्रकारिता के साथ साथ लोगों की समस्या में सहभागी बन समाधान निकालता है. उन्होंने कहा कि प्रभात खबर अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वह्न ईमानदारी पूर्वक करता है.
लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए यह जो अभियान चलाया जा रहा है वह काफी सराहनीय है. इस मौके पर संदीप रंजक, आशीष पन्ना, राजीव, मुनेश्वर यादव, राजेश सिन्हा, मजिमाला बाखला, वकील यादव, पुष्पा तिर्की, अजय कुमार, प्रियंका टोपनो, विंदिया कुमारी, धर्मदेव प्रसाद, मुकेश कुमार, प्रहलाद कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. इस मौके पर जागरूकता रैली भी निकाली गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें