Advertisement
परिवार के साथ जेल जाने को तैयार हैं
भंडरा : हड़ताल में गये पारा शिक्षकों को 20 नवंबर तक हड़ताल समाप्त कर विद्यालयों में ड्यूटी करने के लिए सरकार द्वारा निर्देश दिया गया. निर्देश का कोई प्रभाव पड़ता नहीं देखा जा रहा है. उल्टे पारा शिक्षक संघ आंदोलन को धारदार करने के लिए बैठक कर रणनीति बना रहे हैं. पारा शिक्षकों की हड़ताल […]
भंडरा : हड़ताल में गये पारा शिक्षकों को 20 नवंबर तक हड़ताल समाप्त कर विद्यालयों में ड्यूटी करने के लिए सरकार द्वारा निर्देश दिया गया. निर्देश का कोई प्रभाव पड़ता नहीं देखा जा रहा है. उल्टे पारा शिक्षक संघ आंदोलन को धारदार करने के लिए बैठक कर रणनीति बना रहे हैं.
पारा शिक्षकों की हड़ताल के कारण भंडरा प्रखंड के 18 अभियान विद्यालयों में पढ़ाई सहित मध्याह्न भोजन भी प्रभावित हुआ है. बच्चों को विद्यालय नहीं चलने के कारण विद्यालय से वापस लौटना पड़ा. अभियान विद्यालयों में पढ़नेवाले 2000 बच्चों को मध्याह्न भोजन नहीं मिला. दूसरी ओर अभियान विद्यालयों को खोल कर संचालित करने के लिए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा नजदीकी सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी.
परंतु सरकारी विद्यालय के शिक्षक अभियान विद्यालयों को संचालित करने में अभिरुचि नहीं दिखायी. प्रखंड परिसर में लाल उमाशंकर की अध्यक्षता में बैठक कर पारा शिक्षकों ने जेल भरो अभियान की घोषणा कर दी. जेल भरो अभियान में पारा शिक्षकों का कहना है कि वे अपने परिवार के साथ जेल जायेंगे. यह अभियान सरकार द्वारा सम्मान जनक समझौता नहीं किये जाने तक जारी रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement