लोहरदगा : कुडू एंव किस्को महिला कलस्टर के तत्वावधान में बैठक हुई. बैठक में मुख्य रूप से विधायक सुखदेव भगत शामिल थे. सुखदेव भगत का स्वागत महिलाओं द्वारा परंपरागत रीति रिवाज के साथ किया गया. बैठक को समबोधित करते हुए विधायक सुखदेव भगत ने कहा की महिलाओं को आर्थिक एंव सामाजिक रूप से आगे बढ़ायें, बगैर समाज का विकास संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में महिलाएं घरों से बाहर निकल रहीं हैं. यह अच्छा संकेत है. जिस घर में महिला पढ़ी लिखी होती है, उस घर का सभी लोगों को शिक्षा का ज्ञान मिलता है. उन्होंने महिलाओं को सामाजिक कुरीतियां, डायन बिसाही, अंधविश्वास, नशा पान से मुक्ति के साथ शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है.
सामाजिक कुरीतियों को दूर करने में भी महिलाओं का योगदान है. उन्होंने कहा कि आज महिलाएं महिला मंडल का गठन कर आर्थिक रूप से समृद्ध हो रहीं हैं तथा समाज को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहीं हैं. श्री भगत ने बैठक में ही महिला समूह को कंप्यूटर देकर अपना वादा पूरा करते हुए कहा की आप सभी ने हमसे कम्प्यूटर की मांग की थी उसे विधायक निधि से पूरा कर रहा हूं. मौके पर निलोफर, संगीता चौहान, निलिमा उरांव, ज्योति, रिंकी, मनीता, निशा, देवेन्द्र, दिलीप, गौतम, रवि, इकबाल, पूनम, सुमित्रा, सोनामनी, अब्बू, सुरेन्द्र, बाबर अंसारी आदि मौजूद थे.
किस्को.
विधायक सुखदेव भगत ने प्रखंड क्षेत्र का दौरा कर विधायक कोष से कंप्यूटर का वितरण किया. विधायक सुखदेव भगत ने महिला विकास मंडल किसको, संगम कलस्टर नवाडीह एवं नारी शक्ति कलेक्टर पतरातू को कंप्यूटर दिया. मौके पर विधायक ने कहा कि कंप्यूटर के उपयोग से कार्यप्रणाली में गति मिलती है.
साथ ही उन्होंने महिला विकास मंडल के महिलाओं के समस्याओं से अवगत होते हुए हमेशा सहयोग करने की बात कही. उन्होंने किस्को झारखंड ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक से मिलकर लोगों को बेहतर सेवा देने की बातें कही. मौके पर मोजेबुल रहमान, शाहिद अंसारी उर्फ बेलू, समीद खान, सद्दाम अंसारी, इकरामुल अंसारी, विनोद कुजूर, विवेक कुजूर, लालिमा भगत व पूनम सुरीन आदि उपस्थित थे.