19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिश्तेदारों ने ही हत्या कर शव कुएं में डाला था

लोहरदगा : जोबांग थाना क्षेत्र में 25 मई को कुएं से मिली महिला के शव मामले का उदभेदन कर लिया गया है. एसडीपीओ अरविंद कुमार वर्मा ने पत्रकारों को बताया कि जोबांग थाना क्षेत्र के माची स्थित दो सिमानी कुआं में एक महिला का शव बरामद किया गया था. शव की शिनाख्त नहीं होने के […]

लोहरदगा : जोबांग थाना क्षेत्र में 25 मई को कुएं से मिली महिला के शव मामले का उदभेदन कर लिया गया है. एसडीपीओ अरविंद कुमार वर्मा ने पत्रकारों को बताया कि जोबांग थाना क्षेत्र के माची स्थित दो सिमानी कुआं में एक महिला का शव बरामद किया गया था. शव की शिनाख्त नहीं होने के कारण यूडी के तहत जोबांग थाना में मामला दर्ज किया गया था.
मामले का उदभेदन को लेकर जोबांग थाना प्रभारी लगातार प्रयासरत थे. 26 जून को जोबांग थाना के थाना प्रभारी ज्ञान रंजन को गुप्त सूचना मिली की महिला की हत्या उसके रिश्तेदारों ने कर शव को कुंए में छिपाने की नीयत से फेंक दिया था. थाना प्रभारी द्वारा कार्रवाई में मृत महिला के मामा सिरम गांव निवासी मनोहर यादव पिता स्व भुलट यादव, मृत के मौसा बालूमाथ थाना क्षेत्र के डेंबो गांव निवासी गंगेश्वर यादव पिता हीराधन यादव तथा मौसी सुनीता देवी पति गंगेश्वर यादव को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार तीनों लोगों ने महिला की हत्या कर शव दो सिमानी कुआं में डालने की बात स्वीकर की है.
एसडीपीओ अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि मृतिका नाम पूनम देवी (पति ब्रह्मदेव यादव) था. उसकी शादी दो माह पहले हुई थी और वह ससुराल में नहीं रहना चाहती थी. इसी बात को लेकर परिजनों ने षडयंत्र के तहत महिला की हत्या कर दी थी. मौके पर थाना प्रभारी ज्ञानरंजन कुमार, रविंद्र कुमार सिंह मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें