ईद मिलन समारोह का आयोजन
लोहरदगा : मुसलिम यूथ वेलफेयर सोसाइटी द्वारा ईद मिलन समारोह का आयोजन शहरी क्षेत्र के बुचन गली में किया गया. ईद मिलन समारोह में एसडीपीओ अरविंद कुमार वर्मा, थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद, सोसाइटी के सरपरस्त सह ऑल बाक्साईट माईंस लोडर, लेबर यूनियन के अध्यक्ष सह लोहरदगा, गुमला, लातेहार वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष सह मुसलिम यूथ वेलफेयर सोसाइटी के सरपरस्त इस्लाम अंसारी, सोसाइटी के सज्जाद खान, मन्नान खान, नयूम खान, चेंबर ऑफ कॉमर्स के दीपक सर्राफ सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.
मौके पर एसडीपीओ अरविंद कुमार वर्मा ने कहा कि ईद की सेवई जीवन में मिठास लाने का काम करती है. एक दूसरे के सहयोग के लिए भी प्रेरित करता है. सोसाइटी के सरपरस्त इसलाम अंसारी ने कहा कि मुसलिम समाज सभी वर्गों को मुसलिम यूथ वेलफेयर सोसाइटी में सम्मान एवं प्रतिनिधित्व करने का अवसर देगा. सोसाइटी के अध्यक्ष मोंटी खान ने कहा कि ईद का त्योहार पुराने गिले शिकवे भूल कर नयी जीवन की शुरुआत करने का संदेश देता है.
सोसाइटी सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती रही है तथा भविष्य में और बेहतर करने के प्रयास में है. मौके पर बबन, सुडू, सैयद सलीम, अमीर खान, अरबान खान, नौशाद खान, इम्तियाज अंसारी, मोईन अंसारी, फैज कुरैशी, नेहाल कुरैशी, बादशाह खान, बबलू खान, मो जिम्मी, अबुल अंसारी, सैयद कासीम, असलम कुरैशी, दानिश कुरैशी, सैफ अंसारी, मजहारूल अंसारी, छोटे खान, सजू खान, रविल खान, शकील खान, सैयद वसीम, सरताज खान, बिरनी बबलू, शेरू खान, कालो खान, तबरेज अंसारी, ताज मोहम्मद अंसारी सहित अन्य लोग मौजूद थे.