21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमबीडीएबी के छात्रों का बेहतर प्रदर्शन

लोहरदगा : सीबीएसइ 10वीं की परीक्षा में एमबीडीएवी पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया. विद्यालय के 19 विद्यार्थियों ने 10 सीजीपीए अंक प्राप्त किया़ इनमें अदिति प्रकाश, अदित्या मुकुंद, अनिश राज, चंचला खुशी, गीतांशा, हर्ष प्रतीक, कृष्णा केडिया, मनस्वी विद्यार्थी, पूजा कुमारी, प्रवीण कुमार यादव, प्रिया शर्मा शांडिल्य, राजकिशोर सनी, ऋतिक घोष, श्रुती […]

लोहरदगा : सीबीएसइ 10वीं की परीक्षा में एमबीडीएवी पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया. विद्यालय के 19 विद्यार्थियों ने 10 सीजीपीए अंक प्राप्त किया़ इनमें अदिति प्रकाश, अदित्या मुकुंद, अनिश राज, चंचला खुशी, गीतांशा, हर्ष प्रतीक, कृष्णा केडिया, मनस्वी विद्यार्थी, पूजा कुमारी, प्रवीण कुमार यादव, प्रिया शर्मा शांडिल्य, राजकिशोर सनी, ऋतिक घोष, श्रुती गर्ग, शुभम कुमार सिंह, विक्की कुमार खाखा, कुश कुमार, आनंद वर्मन, साक्षी बंसल शामिल हैं.
9.8 सीजीपीए अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में अंकिता सिन्हा, ज्योति राज शाहदेव, मुकेश शर्मा, ऋतिका राज, देवांश, मोहित गुप्ता शामिल हैं. 9.6 सीजीपीए अंक प्राप्त करनेवालों में आयुष अग्रवाल, शशि भूषण, अनुप साहू, हपी साहू, रेणु, शालिनी बंसल, सुप्रिया, दीपशिखा सिंह, 9.4 सीजीपीए प्राप्त करनेवालों में आयुष गोयल, आयुष साहू, सृष्टि शक्ति रूपा, यश सिंह, पियूष मेहता, आयुष गुप्ता, मशरूर जावेद, समर तिर्की, अनुज महतो, विपुल किंडो, श्वेता गुप्ता, 9.2 सीजीपीए पाने वालों में अंशुल कल्याण, ऋतिक रोहन वर्मा, मो उमर अल हेजाजी, नवीन उत्सव, आर्यन गुप्ता, तानवी हीना, अराध्या अर्पन, साक्षी प्रिया, 9 सीजीपीए वालों में अमन राज कुजूर, अनुपमा, अपूर्व नयन दास, राहुल, राहुल साहू, मानसी, रामस्वारथ साहू, सेफाली, गरीमा मित्तल, अभिनव भारती शामिल हैं.
विद्यालय से 192 विद्यार्थी शामिल हुए जिनमें सभी सफल हुए. विद्यालय के प्रिंसिपल कृष्ण अवतार ने कहा कि विद्यालय के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के कठिन मेहनत का यह फल है. उन्होंने तमाम विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें