Advertisement
दामोदर नद 90% हुआ प्रदूषण मुक्त : मुख्यमंत्री
लोहरदगा : लोहरदगा में सीएम रघुवर दास ने रविवार को कहा कि प्रकृति और पर्यावरण को बचाने की जरूरत है. यह आम जनता के साथ मिल कर ही किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि पेरिस जलवायु करार को अमेरिका ने मानने से इनकार कर दिया. झारखंड भी इसका विरोध करता है. उक्त बातें उन्होंने […]
लोहरदगा : लोहरदगा में सीएम रघुवर दास ने रविवार को कहा कि प्रकृति और पर्यावरण को बचाने की जरूरत है. यह आम जनता के साथ मिल कर ही किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि पेरिस जलवायु करार को अमेरिका ने मानने से इनकार कर दिया. झारखंड भी इसका विरोध करता है.
उक्त बातें उन्होंने दामोदर महोत्सव के मौके पर कुड़ू प्रखंड के सलगी में आयोजित कार्यक्रम में कही. इस मौके पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि आज दामोदर नद 90 प्रतिशत प्रदूषण मुक्त हो चुका है. इसके लिए सरयू राय एवं उनकी पूरी टीम को बधाई.
उन्होंने कहा कि सलगी पंचायत को आदर्श पंचायत बनाया जायेगा और हर वर्ष चार जून को नदी संरक्षण दिवस के रूप में मनाया जायेगा. केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री सुदर्शन भगत ने भी लोगों को संबोधित किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने लोहरदगा में 30 करोड़ रुपये की योजनाओं का उदघाटन एवं शिलान्यास किया. वहीं लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. मुख्यमंत्री ने पर्यटन गैलेरी का भी उदघाटन किया.
भटके हुए लोग मुख्यधारा में लौटें : सीएम ने कहा कि जहां-जहां विकास की किरण नहीं पहुंची है, वहां विकास करने के लिए राज्य सरकार संकल्पित है. मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज के मुख्यधारा से भटके लोग मुख्यधारा में लौटें और विकास में सहयोग करें. उन्होंने कहा कि बिना शिक्षा के विकास संभव नहीं है. बालिका शिक्षा सबसे जरूरी है. कम उम्र में बच्चियों की शादी कतई न करें. यह कानूनन अपराध भी है.
आर्थिक रूप से कमजोर बच्ची पढ़ाई के लिए 181 पर डायल करे : मुख्यमंत्री ने दिलीप साहू व अनिता साहू की पुत्री सृष्टि शक्ति रूपा को पढ़ाई के लिए दो लाख रुपये देने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर बच्ची यदि पढ़ना चाहती है, तो चिंता न करें सिर्फ 181 पर डायल करें या फिर मेरे नाम पर पोस्टकार्ड भेज दें. शिक्षा की व्यवस्था मैं करूंगा. स्किल डेवलपमेंट के तहत प्रशिक्षण देकर युवाओं को हुनरमंद बनाया जा रहा है. मोमेंटम झारखंड में देशी और विदेशी कंपनियों ने झारखंड में उद्योग लगाना शुरू कर दिया है और झारखंड के लोगों को अब दो हजार, पांच हजार रुपया कमाने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. राज्य में उद्योग लगेंगे और यहीं के लोग यहीं रोजगार करेंगे.
ये थे मौजूद
कार्यक्रम में माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष श्रीचंद प्रजापति, भाजपा नेता ओम प्रकाश सिंह, डीसी विनोद कुमार, एसपी कार्तिक एस, डीडीसी दानियल कंडुलना,अपर समाहर्ता रंजीत कुमार सिन्हा, डीटीओ राजीव कुमार, जिप अध्यक्ष सुनैना कुमारी, जिप उपाध्यक्ष जफर खान सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
दामोदर को प्रदूषणमुक्त बनाना था लक्ष्य : सरयू
इस मौके पर मंत्री सरयू राय ने कहा कि दामोदर को प्रदूषण मुक्त बनाना उनका लक्ष्य था और आज दामोदर नद 90 प्रतिशत प्रदूषण मुक्त हो गया है. विश्व की सबसे प्रदूषित नदियों में दामोदर का नाम छठे नंबर पर था. इसके लिए 13 वर्षों से दामोदर को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. गंगा दशहरा के मौके पर गंगा नदी का धरती पर अवतरण हुआ था. देवनद दामोदर में देवताओं का वास है. गंगा नदी धरती पर आने से पहले विष्णु स्वरूप देवनद दामोदर का चरणस्पर्श की थी. उन्होंने कहा कि हर इंसान का यह कर्तव्य है कि नदियों का संरक्षण करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement