Advertisement
25 करोड़ की परिसंपत्ति का वितरण
कुडू-लोहरदगा : सलगी में आयोजित गंगा दशहरा के मौके पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने लगभग 25 करोड़ रुपये की परिसंपत्ति का वितरण किया, साथ ही 17 विकास कार्य का उदघाटन एवं शिलान्यास बी हुआ. प्रखंड के चूल्हापानी वासियों की पुरानी मांग 18 लाख की लागत से बड़की चापी एवं सलगी में देवनद दामोदर उदगम स्थल […]
कुडू-लोहरदगा : सलगी में आयोजित गंगा दशहरा के मौके पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने लगभग 25 करोड़ रुपये की परिसंपत्ति का वितरण किया, साथ ही 17 विकास कार्य का उदघाटन एवं शिलान्यास बी हुआ.
प्रखंड के चूल्हापानी वासियों की पुरानी मांग 18 लाख की लागत से बड़की चापी एवं सलगी में देवनद दामोदर उदगम स्थल पर तोरणद्वार, कैमो गजनी चिपो एवं सलगी में 36-36 लाख की लागत से तहसील कचहरी भवन कार्य का शिलान्यास, 3 करोड़ 48 लाख की लागत से कुडू प्रखंड सह अंचल कार्यालय का उदघाटन, पेशरार पर्यवेक्षीय आवास का उदघाटन, कैरो प्रखंड के एड़ादोन में एक करोड़ 30 लाख रुपये की लागत से बने छात्रावास का उदघाटन, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत किस्को एवं भंडरा में 2 करोड़ 96 लाख रुपये की लागत से बने मॉडल विद्यालय भवन का उदघाटन, उर्सुलाईन प्राथमिक महिला प्रशिक्षण महाविद्यालय लोहरदगा में एक करोड़ 30 लाख की लागत से बने 100 शैय्यावाले छात्रावास का उदघाटन, पेशरार प्रखंड के उपरबाघी बांध और लेाहरदगा प्रखंड के भक्सो आहर जीर्णोद्धार कार्य का उदघाटन, जिले के पांच कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय , चुन्नी लाल उवि एवं प्रो उवि हनहट में स्मार्ट क्लासेज का शुभारंभ, मुख्यमंत्री अनुसूचित जनजाति योजना के तहत स्वयं सहायता समूह को 1-1 लाख रूपये का सहायता राशि, जिले के 222 सखी महिला मंडलों के बीच 33 लाख 50 हजार का रिवाल्विंग फंड एवं 120 सखी मंडलों को एक-एक लाख रूपये के हिसाब से 1 करोड़ 20 लाख का क्रेडिट लिंकेज जिले के विभिन्न बैंको द्वारा युवाओं के मध्य परिसंपति एवं रोजगार हेतु मुद्रा लोन, वाहन लोन, शिक्षा लोन, आवास लोन, केसीसी का वितरण, जिला ई गवर्नेस सोसाईटी में नेटवर्क मैनेजर, मार्चेंट मैनेजर एवं ब्लाक स्तर पर मैनेजर के पद पर नियुक्त तीन लोगों को नियुक्ति पत्र, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत सलगी पंचायत में अर्श ग्रामीण इंडेन एजेंसी कुडू के द्वारा 236 महिलाओं के बीच गैस सिलेंडर एवं चुल्हा का वितरण, सलगी पंचायत के लगभग 60 विधवाओं को विधवा पेंशन योजना एवं झारखंड कौशल विकास योजना के तहत बेरोजगार युवको का निबंधन कार्य का शुभारंभ किया गया. मौके पर मुख्यमंत्री ने कई लाभुको से उनके भविष्य में करने वाले रोजगार की जानकारी ली. पेशरार के तीन लोगों के बीच वन अधिकार पट्टा का वितरण किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement