20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिला प्रशिक्षित गाइड करा रहीं हैं पर्यटकों को बेतला नेशनल पार्क की सैर

महिला प्रशिक्षित गाइड करा रहीं हैं पर्यटकों को बेतला नेशनल पार्क की सैर

बेतला़ बेतला नेशनल पार्क में जंगल सफारी महिला गाइडों द्वारा कराया जा रहा है. इससे महिला पर्यटकों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. पहले जहां महिला पर्यटक पुरुष गाइड होने के कारण असहज महसूस करती थीं. अब बेझिझक जंगल के बारे में जानकारी हासिल कर रहीं हैं. बेतला नेशनल पार्क में पहली बार महिला गाइड को पयर्टकों को घूमाने का अवसर दिया गया है. इनकी संख्या चार है जिसमें रेखा कुमारी, सोनम कुमारी, परिणीता कुमारी और रानी कुमारी शामिल हैं. इन चारों महिला गाइडों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है. जंगल के सभी गतिविधियों के अलावा जंगली जानवरों के बारे में विशेष रूप से प्रशिक्षित किया गया है. इस कारण इन महिला गाइडों द्वारा पर्यटकों को कई महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है. इस कारण पर्यटकों का उत्साह कई गुणा बढ़ गया है. ज्ञात हो कि बेतला नेशनल पार्क में कुल 31 गाइड हैं. इनमें पुरुष गाइडों की संख्या 27 है. सफारी वाहन में गाइड साथ में जाते हैं जो बेतला नेशनल पार्क के जंगली जानवरों के अलावे जंगल के कई महत्वपूर्ण स्थानों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं. पहली बार महिला गाइड बहाल करने से महिलाओं की भागीदारी बढ़ी है. विभागीय पदाधिकारी ने बताया कि अभी और महिला गाइडों की बहाली होगी. प्रत्येक मंगलवार को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. आसपास के गांव की महिलाओं को रोजगार मिले इस उद्देश्य से इसकी शुरुआत की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel