7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पानी तभी जीवनदायी है, जब सुरक्षित है : प्रधान सचिव

शहर के रेलवे स्टेशन रोड में अवस्थित पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर भवन में जल जीवन मिशन के अंतर्गत पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया.

वरीय संवाददाता,लातेहार

शहर के रेलवे स्टेशन रोड में अवस्थित पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर भवन में जल जीवन मिशन के अंतर्गत पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया. विभाग के प्रधान सचिव मस्त राम मीणा एवं अभियान निदेशक रमेश घोलप मुख्य रूप से शामिल हुए. मौके पर श्री प्रधान सचिव श्री मीणा ने कहा कि हम सभी जानते है कि पानी जीवन है, लेकिन पानी तभी जीवनदायी है, जब वो शुद्ध और सुरक्षित है. भारत सरकार ने जल जीवन मिशन और स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत की है. जिससे हर घर तक नल से शुद्ध जल पहुंचे और हर गांव स्वच्छ और स्वस्थ बने. उन्होंने कहा कि झारखंड जैसे प्राकृतिक संसाधन संपन्न और सुसज्जित राज्य के लिए यह मिशन और भी अहम है. जल जीवन मिशन का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक ग्रामीण परिवार तक नल से स्वच्छ पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करना है. उन्होंने राज्य सरकार की बहू ग्रामीण जलापूर्ति योजना का संचालन एवं रखरखाव नीति 2025 के संबंध में सभी को जानकारी दी. उन्होंने संवाद कार्यक्रम के आयोजन के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए सभी को जल जीवन मिशन के उद्देश्यों की पूर्ति करते हुए शत प्रतिशत घरों तक जलापूर्ति कनेक्शन सुनिश्चित करने को लेकर कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी. जल जीवन मिशन के अभियान निदेशक श्री घोलप ने कहा कि लातेहार जिला ने हर घर नल से जल देने में झारखंड में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. उन्होंने रचनात्मक तरीके से कार्य करने को लेकर कई उदाहरण संवाद कार्यक्रम के दौरान सभी को दिया. आगे उन्होंने कहा की संवाद कार्यक्रम के दौरान आप सभी द्वारा जो भी समस्याएं रखी गयी है, उन पर विभाग द्वारा त्वरित कार्य किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel