8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नगर पंचायत चुनाव के लिए वार्ड का आरक्षण तय

नगर पंचायत चुनाव के लिए वार्ड का आरक्षण तय

लातेहार. विभाग ने लातेहार नगर पंचायत चुनाव के लिए वार्ड का आरक्षण तय कर दिया है. नगर पंचायत क्षेत्र में कुल 15 वार्ड हैं. जिसमे वार्ड वार आरक्षण तय कर दिया गया है. शहर के वार्ड संख्या एक अनारक्षित अन्य के लिए रखा गया है. जबकि वार्ड संख्या दाे अनारक्षित महिला, वार्ड संख्या तीन अनूसचित जाति महिला, वार्ड संख्या चार अनारक्षित अन्य, वार्ड संख्या पोच अनारक्षित महिला, वार्ड संख्या छह अनारक्षित अन्य, वार्ड संख्या सात अनूसचित जाति अन्य, वार्ड संख्या आठ पिछड़ा-टू अन्य, वार्ड संख्या नौ अनारक्षित महिला, वार्ड संख्या 10 अनारक्षित महिला, वार्ड संख्या 11 अत्यंत पिछड़ा वर्ग-वन अन्य, वार्ड संख्या 12 अनारक्षित अन्य, वार्ड संख्या 13 अनूसचित जाति महिला, वार्ड संख्या 14 अनुसूचित जाति अन्य तथा वार्ड संख्या 15 अनारक्षित महिला के लिए आरक्षण तय किया गया है. दिव्यांगजनों के लिए यूडीआइडी कार्ड के लिए शिविर 22 को बारियातू़ प्रखंड अंतर्गत आयुष्मान आरोग्य मंदिर (प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र) बारिखाप परिसर में दिव्यांगजनों को यूनिक डिसएबिलिटी आइडेंटिटी (यूडीआइडी) कार्ड उपलब्ध कराने को लेकर 22 दिसंबर को विशेष शिविर का आयोजन किया गया है. यह जानकारी बीडीओ अमित कुमार पासवान ने दी. उन्होंने बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर दिव्यांगजनों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने को लेकर यूडीआइडी कार्ड निर्गत किया जाना है. शिविर में दिव्यांगजनों का पंजीकरण कर कार्ड बनाया जायेगा. कहा कि अब तक जो भी जरूरतमंद इससे वंचित रह गये हैं, वे इस शिविर का लाभ जरूर उठायें. दिव्यांग जन आधार कार्ड, दिव्यांगता प्रमाण पत्र समेत अन्य आवश्यक दस्तावेज अनिवार्य रूप से साथ लायें. पंचायत सचिव व मुखिया को अपने-अपने क्षेत्रों में शिविर को लेकर व्यापक प्रचार-प्रसार करने की बात कही गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel