20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नुक्कड़ नाटक कर पोस्ता की खेती नहीं करने को लेकर ग्रामीणों को किया जागरूक

नुक्कड़ नाटक कर पोस्ता की खेती नहीं करने को लेकर ग्रामीणों को किया जागरूक

बारियातू़ पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव के निर्देश पर एसडीपीओ बिनोद रवानी के नेतृत्व में थाना क्षेत्र अंतर्गत फुलसू चौक के समीप सोमवार को नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. इसमें पोस्ता की अवैध खेती के विरुद्ध जनजागरूकता अभियान चलाया गया. नुक्कड़ नाटक मंडली के कलाकारों ने नृत्य-संगीत के माध्यम से पोस्ता की खेती से होने वाले दुष्प्रभाव, नशे की लत से नुकसान व इसके कानूनी परिणामों की जानकारी दी. कलाकारों ने बताया कि पोस्ता की खेती ना केवल व्यक्ति व समाज के लिए हानिकारक है, बल्कि यह अपराध भी बढ़ाते हैं. लोगों ने सरकार द्वारा किसानों के लिए संचालित विभिन्न वैकल्पिक कृषि योजनाओं की जानकारी भी ग्रामीणों को दी, ताकि वे सही दिशा में खेती कर सकें. इस दौरान एसडीपीओ बिनोद रवानी ने कहा कि पोस्ता की खेती करना, उसमें सहयोग देना या इसकी खरीद-बिक्री करना एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध है. ऐसे मामलों में दोषी पाए जाने पर कई वर्षों की सजा हो सकती है. उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि यदि कहीं पोस्ता की खेती की जा रही है, तो तत्काल जानकारी पुलिस को दें. सूचना देनेवाले का नाम गुप्त रख कर कार्रवाई की जायेगी. इस दौरान फुलसू चौक पर अफीम की खेती से होने वाले दुष्प्रभाव व कानूनी प्रावधान से संबंधित बैनर लगाया गया. मौके पर अंचल निरीक्षक परमानंद बिरूआ, थाना प्रभारी रंजन पासवान, वन विभाग के कर्मी, थाना के कई कर्मी व स्कुली छात्र-छात्राएं व ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel