महुआडांड़. थाना क्षेत्र के राजडंडा निवासी सहनु कुजूर चेन्नई जाने के क्रम में विजयवाड़ा रेलवे-स्टेशन में उतरकर लापता हो गया. इसकी खोजबीन के लिए उसकी पत्नी मरियम कुजूर ने थाना में आवेदन देकर मदद की गुहार लगायी है. उन्होंने बताया कि एक नवंबर को अपने 12 साथी के साथ काम करने के लिए चेन्नई जा रहे थे. रात के 12 बजे विजयवाड़ा रेलवे स्टेशन से चेन्नई जाने के लिए सभी लोग ट्रेन पर चढ़ गये. लेकिन सहनु बाथरूम गया था. इसके बाद से वह लापता हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

