20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अज्ञात वाहन ने एंबुलेंस को मारा धक्का, पांच लोग घायल

अज्ञात वाहन ने एंबुलेंस को मारा धक्का, पांच लोग घायल

लातेहार. एनएच-75 पर शहर के थाना चौक के बगल में लैंपस के समीप अज्ञात वाहन ने एंबुलेंस को धक्का मार दिया. जिससे एंबुलेंस पर सवार पांच लोग घायल हो गये. घटना मंगलवार अहले सुबह 3:00 बजे की है. घायलों में राणा परवीन, अजबा बीबी, अजहर शाह, शाहनवाज शाह (सभी शाहपुर, पलामू) तथा एंबुलेंस चालक अरविंद कुमार चंद्रवंशी (मनातू, पलामू) शामिल हैं. जानकारी के अनुसार एंबुलेंस से राणा परवीन को मेदनीनगर से इलाज के लिए रांची ले जाया जा रहा था. तभी लातेहार में लैंपस के समीप अज्ञात वाहन ने एंबुलेंस को सीधे धक्का मार दिया. जिसमें सभी लोग घायल हो गये. घटना के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से सभी को सदर अस्पताल पहुंचाया गया. यहां डाॅ श्रवण कुमार महतो ने सभी का प्राथमिक इलाज किया. इसमें राणा परवीन, अजबा बीबी, अजहर शाह और एंबुलेंस चालक अरविंद कुमार चंद्रवंशी को रांची रेफर कर दिया गया. इस घटना में एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गये. घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. जन शिकायत निवारण शिविर में ग्रामीणों ने अपनी समस्या बतायी

बालूमाथ़ स्थानीय प्रखंड सह अंचल कार्यालय स्थित सभागार में मंगलवार को साप्ताहिक जन शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता सीओ बालेश्वर राम ने की. शिविर में सभी पंचायत से काफी संख्या में ग्रामीण यहां अपनी समस्या लेकर पहुंचे थे. भूमि विवाद, आनलाइन लगान, जमीन का म्यूटेशन समेत अन्य समस्याओं को लेकर सीओ को आवेदन सौंपा. समाधान की अपील की. सीओ ने कहा कि भूमि संबंधी समस्याओं को लेकर आवेदन मिले हैं. जांच के बाद सभी आवेदन पर अग्रतर कार्रवाई करने की कोशिश की जायेगी. उन्होंने बताया कि प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को नियमित रूप से जन शिकायत निवारण शिविर आयोजित किया जा रहा है. ताकि आम लोगों की समस्याओं का त्वरित निबटारा हो सके. मौके पर कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel