बालूमाथ. प्रखंड के धाधु गांव स्थित पठान टोला मस्जिद के समीप शुक्रवार की देर रात खलिहान में रखे धान के बोझा में अज्ञात अपराधियों ने आग लगा दी. यहां तीन किसानों का धान काटकर रखा गया था. किसानों की मानें, तो इनमें समसुद्दीन खान का 20 क्विंटल धान, मुजाहिद खान का 18 क्विंटल व इश्तेयाक खान का करीब 25 क्विंटल धान काटकर रखा गया था. इस आगजनी से उक्त किसानों को बड़ी क्षति हुई है. पीड़ित लोगों ने बताया कि धान का बाजार मूल्य 18 सौ रुपये प्रति क्विंटल है. धान का बोझा जलने से उन्हें बड़ा नुकसान हुआ है. उन्होंने बालूमाथ पुलिस से मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने व उन्हें क्षतिपूर्ति मुआवजा देने की मांग की है. सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत लगेगा शिविर लातेहार. सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत शहरी क्षेत्र में शिविर का आयोजन किया गया है. जिसका शुभारंभ 24 नवंबर को वार्ड संख्या 1 करकट व वार्ड संख्या 2 बानपुर से किया जायेगा. उक्त शिविर में वार्ड के लोगों की समस्याओ का समाधान किया जायेगा. नगर प्रशासक राजीव रंजन ने शहर के लोगों से उक्त शिविर में भाग लेकर सरकार की योजनाओ का लाभ लेने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

