10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क हादसे में घायल हुए दो युवकों की मौत

बालूमाथ-पांकी मुख्य पथ पर हेरहंज थाना क्षेत्र अंतर्गत हुंबू गांव के समीप मंगलवार देर शाम दो बाइक के बीच टक्कर हो गयी थी.

बालूमाथ. बालूमाथ-पांकी मुख्य पथ पर हेरहंज थाना क्षेत्र अंतर्गत हुंबू गांव के समीप मंगलवार देर शाम दो बाइक के बीच टक्कर हो गयी थी. हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी थी. वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये थे. सभी को प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया था. रिम्स ले जाने के दौरान नवाटांड़, चुकू-हेरहंज निवासी 20 वर्षीय रवींद्र गंझू (पिता विशंभर गंझू) की मौत हो गयी. रवींद्र अपने चाचा जितेंद्र गंझू व चाची झुनिया देवी के साथ बाइक पर सवार होकर चंदवा से इलाज कराकर हेरहंज लौट रहा था. इसी क्रम में सामने से आ रही बाइक से उसकी टक्कर हो गयी. इस घटना में रवींद्र के चाचा जितेंद्र गंझू व दूसरी बाइक पर सवार हांटाटोंगरी, हेरहंज निवासी 18 वर्षीय सूरज यादव (पिता अमृत यादव) की मौके पर ही मौत हो गयी थी. वहीं हादसे में घायल भैसादोन, बालूमाथ निवासी 20 वर्षीय पवन यादव (पिता शिवनारायण यादव) ने बुधवार को रिम्स में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. घायल झुनिया देवी व राहुल कुमार का रिम्स में इलाज चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें