बालूमाथ़ रांची-चतरा मुख्य पथ पर मकईयांटांड़ पुलिस पिकेट के समीप बुधवार शाम दो बाइक की टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में सुजीत लोहरा पिता करमा लोहरा और डब्लू उरांव पिता जगमोहन उरांव (दोनों चेताग, बालूमाथ) शामिल हैं. जानकारी के अनुसार दोनों मकईयांटांड़ गांव में लगे जतरा मेला देखकर एक बाइक पर सवार होकर वापस अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान उक्त स्थान पर पीछे से एक बाइक ने अचानक अनियंत्रित होकर उनकी बाइक में जोरदार धक्का मार दिया. इसमें ये दोनों लोग गिरकर घायल हो गये. अज्ञात बाइक सवार भागने में सफल रहा. मकईयांटांड़ पिकेट प्रभारी रामजी ठाकुर के सहयोग से दोनों को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. यहां डॉ सुरेंद्र कुमार ने दोनों का प्राथमिक उपचार किया. मोटर पंप चोरी मामले में दो चोर गिरफ्तार
बरवाडीह. थाना क्षेत्र के मंगरा पंचायत के कल्याणपुर गांव से दो मोटर पंप चोरी मामले में पुलिस ने दो चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इसमें सुरेंद्र सिंह और राहुल सिंह शामिल है. थाना प्रभारी अनूप कुमार ने बताया कि 28 अक्तूबर को कल्याणपुर गांव से किसान सीताराम सिंह तथा अनिल सिंह के खेत से चोरों ने खेत में पटवन के लिए लगाये गये पंप की चोरी कर ली थी. दोनों के आवेदन देने के बाद मामला दर्ज किया गया था. छापामारी में दोनों चोरों को गिरफ्तार किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

