लातेहार ़ नये कुष्ठ रोगी की खोज अभियान प्रारंभिक अवस्था में करने के उद्देश्य से लेप्रोसी रोगी खोज अभियान का शुभारंभ किया गया. इसका उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ राजमोहन खलखो, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अलका हेंमब्रम, जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी शोभना टोप्पो एवं सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अखिलेशवर प्रसाद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर डॉ खलखो ने कहा कि यह अभियान जिले भर में 10 नवंबर से 26 नवंबर तक चलाया जायेगा. लेप्रोसी रोग के प्रारंभिक अवस्था के बारे में उपस्थित लोगों को जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि इस रोग का इलाज संभव है. यदि समय पर उपचार कराया जाये तो रोगी को दिव्यांग होने से बचाया जा सकता है. प्रारंभिक अवस्था में लोगों को इस रोग के बारे में जानकारी नहीं होती है. जब ज्यादा दिक्कत होने लगता है तब व्यक्ति इलाज के लिए डॉक्टर से संपर्क करते हैं तब तक काफी देर हो चुकी होती है और लोग दिव्यांगता के शिकार हो जाते हैं. बीमारी के प्रारंभिक अवस्था में केवल छह महीने तक दवा का नियमित रूप से सेवन करने पर बीमारी पूरी तरह से ठीक हो जाता है. लेप्रोसी खोज अभियान की शत-प्रतिशत सफलता के लिए 1193 महिला व पुरुष का दल बनाया गया है.अभियान के सुपरविजन के लिए 154 सुपरवाइजर की टीम बनायी गयी है. जिले में इलाजरत कुष्ठ रोगियों की संख्या 245 है. डॉ शोभना टोप्पो ने कहा कि लेप्रोसी जांच एवं उपाचार जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में सालों भर बिल्कुल ही मुफ्त में उपलब्ध रहता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

