14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छठ महापर्व पर महुआमिलान में लगा पारंपरिक जतरा-मेला

छठ महापर्व पर महुआमिलान में लगा पारंपरिक जतरा-मेला

चंदवा़ लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर बुधवार को जमीरा पंचायत के महुआमिलान बगीचा में पारंपरिक जतरा-मेला का आयोजन किया गया. इसकी शुरुआत पाहन अर्जुन मुंडा ने पूजा-अर्चना कर की. मुख्य अतिथि झामुमो जिला उपाध्यक्ष शीतमोहन मुंडा, अन्नपूर्णा बीज भंडार के प्रोपराइटर अंकित कुमार, ग्राम प्रधान अर्जुन मुंडा, कमलेश कुमार, गौरव दुबे समेत अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. शीतमोहन मुंडा ने कहा कि जतरा मेला झारखंडी संस्कृति की अनमोल धरोहर है. यह नयी पीढ़ी को अपनी परंपराओ से जोड़ने में मदद कर रही है. वहीं, अंकित कुमार ने कहा कि छठ महापर्व समाज में समानता, एकता व सौहार्द का प्रतीक है. उन्होंने आयोजन समिति को बधाई दी, कहा कि ऐसे आयोजन हमारी सांस्कृतिक पहचान बना रही है. मेला का संचालन मनोज उरांव, सुनील ठाकुर व सत्येंद्र यादव कर रहे थे. आयोजन समिति के अनुज उरांव, राजेश यादव, संतोष यादव, राजेंद्र उरांव, कृष्णा उरांव, अशोक यादव, मनोज यादव, शंकर प्रजापति ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. मारपीट के आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल

हेरहंज ़ प्रखंड मुख्यालय स्थित घुर्रे गांव निवासी गणेश साव (पिता भुनेश्वर साव) व दयानंद साव (पिता गणेश साव) ने मिलकर गांव के ही प्रमोद साव (पिता अर्जुन साव) के साथ पैसे के लेनदेन को लेकर जमकर मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. उसके सिर में गंभीर चोट आयी है. घटना मंगलवार शाम की है. इस घटना को लेकर प्रमोद साव ने स्थानीय थाना में लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज कराया था. इस संबंध में थाना प्रभारी कृष्णपाल सिंह पवैया ने बताया कि हेरहंज थाना कांड संख्या 48/25 के तहत मामला दर्ज किया गया था. जांचोपरांत अभियुक्त दयानंद साव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel