20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पलामू किला रोड में वाहनों से वसूली से पर्यटक परेशान

पलामू किला रोड में वाहनों से वसूली से पर्यटक परेशान

बेतला. बेतला नेशनल पार्क आने वाले पर्यटकों के लिए पार्क का भ्रमण करना मंहगा तो पड़ा ही है. अब पलामू किला सहित आसपास के पर्यटन स्थलों तक पहुंचने में उनसे वाहनों के पार्किंग अथवा आवाजाही को लेकर शुल्क की वसूली की जा रही है. शुल्क वसूले जाने के कारण पर्यटक काफी परेशान हैं. कई पर्यटकों ने वन विभाग द्वारा उठाये गये इस कदम का विरोध किया है. उनका कहना है कि पलामू किला व आसपास के इलाके में पर्यटकों को किसी भी तरह की सुविधा नहीं दी जा रही है बावजूद इसके वाहनों के आने-जाने पर उनसे शुल्क की वसूली की जा रही है जो काफी अन्यायपूर्ण है. पर्यटक सुरेश कुमार, राजकुमार व सुलेमान सहित अन्य लोगों ने बताया कि पहले बिना किसी शुल्क के वे पलामू किला का भ्रमण करते थे, लेकिन अब वन विभाग ने शुल्क लागू कर दिया है. पर्यटकों ने इसे तुरंत रोकने की मांग की है. उनका आरोप है कि कई बार शुल्क नहीं देने पर उनके साथ अभद्र व्यवहार भी किया जाता है. भर्ती कैंप में 24 पदों पर अभ्यर्थियों की बहाली की गयी

लातेहार. जिला नियोजन कार्यालय द्वारा जिला खेल स्टेडियम परिसर में एकदिवसीय भर्ती कैंंप का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ जिला नियोजन पदाधिकारी संतोष कुमार ने किया. मौके पर उन्होंने कहा कि इस शिविर का उद्देश्य झारखंड राज्य के युवक-युवतियों की निजी क्षेत्र के कंपनी, प्रतिष्ठान व संस्थानों में रोजगार का अवसर प्रदान करना है. उन्होंने जिला नियोजनालय कार्यालय द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं की भी जानकारी दी. श्री कुमार ने सक्षम झारखंंड कौशल विकास योजना एवं बिरसा योजना पर भी प्रकाश डाला. उन्होंने विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण लेने को लेकर युवक-युवतियों से अपील की. शिविर में इंडिगो सिक्योरिटी फोर्स (आइएसएफ), उत्कर्ष स्मॉल फाइनांंस बैंक, गोयम ग्रुप प्राइवेट लिमिटेड, एयरटेल पेमेंट बैंक, रांची के द्वारा 24 पदों पर अभ्यर्थियों की बहाली की गयी. जबकि 27 का नाम शॉर्ट लिस्ट किया गया. शिविर में कुल 145 युवक-युवतियों ने हिस्सा लिया. शिविर में नियोजनालय कार्यालय कर्मी प्रवीण भाष्कर तिर्की, यूएनडीपी सुभाष कुमार व लक्ष्मीकांत तिवारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel